हिमाचली धाम की खुशबू से महका श्रीराम एवेन्यू

हिमजन एकता मंच ने बुधवार को स्थापना दिवस श्री राम एवेन्यू में धूमधाम से मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:56 PM (IST)
हिमाचली धाम की खुशबू से महका श्रीराम एवेन्यू
हिमाचली धाम की खुशबू से महका श्रीराम एवेन्यू

जागरण संवाददाता, अमृतसर : हिमजन एकता मंच ने बुधवार को स्थापना दिवस श्री राम एवेन्यू में धूमधाम से मनाया। इस आयोजन की विशेषता यह थी कि हर वर्ग के लोगों के लिए हिमाचली धाम का प्रबंध किया गया। सभी ने हिमाचली परंपरा के अनुसार जमीन पर बैठकर हिमाचली धाम का स्वाद चखा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उप्पल न्यूरो अस्पताल के संचालक डा. अशोक उप्पल शामिल हुए।

हिमाचली धाम तैयार करने के लिए कांगड़ा से विशेष कारीगर बुलाए गए थे। इसमें दाल-चावल, खट्टा-मिट्ठा मदरा लोगों को परोसे गए। पीतल के बर्तनों में तैयार इन व्यंजनों का सभी ने अंगुलियां चाटकर आनंद लिया। कार्यक्रम में तकरीबन तीन हजार लोग शामिल हुए। डा. अशोक उप्पल ने कहा कि आज तक इतने बड़े सांस्कृतिक सम्मेलन में भाग नहीं लिया। जिस आदर भाव से हिमजन एकता मंच ने सभी का स्वागत किया, वह वाकई काबिलेतारीफ है। इस मौके पर बच्चों ने पहाड़ी नृत्य प्रस्तु किया। सामाजिक समस्याओं पर आधारित भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसके अलावा राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर जिन बच्चों ने खेलों में बढि़या प्रदर्शन किया था, उन्हें मंच द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल सुधार सभा, हिमाचल कल्याण सभा, महाराणा प्रताप राजपूत सभा, हिमाचल निष्काम सभा, देवभूमि आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही पवन शर्मा, राजीव खजूरिया, राजेश गोंडल, अजय शर्मा, सोमदत्त शर्मा, प्रिसिपल सुरेंद्र कौंडल, रमेश कुमार, रमन शर्मा, रोहित शर्मा, किशोरी लाल, कश्मीर सिंह, चरणदास, रमेश कुमार, प्रिस अजय, साहब सिंह, विजय कुमार, राजेंद्र कुमार, संदीप शर्मा, राजेश शर्मा, केवल शर्मा, राकेश ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, शशि कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी