श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 51 हजार

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर करमपुरा आबादी रतन सिंह चौक ने 51 हजार रुपये की अपनी समर्पण राशि भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:59 PM (IST)
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 51 हजार
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 51 हजार

संवाद सहयोगी, अमृतसर :

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर करमपुरा आबादी रतन सिंह चौक ने 51 हजार रुपये की अपनी समर्पण राशि भेंट की। इस पुण्य अवसर पर श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति के सदस्य प्रवीण, कंवल कपूर, हिमांशु शर्मा, रतन सिंह चौक मार्केट एसोसिएशन के प्रधान अश्वनी प्रींजा, विशाल वधावन, अश्विनी, अशोक बत्रा, देसराज, अशोक महाजन, संदीप शाह, डा. ब्राह्मण दास, देवेंद्र पाल महाजन, अशोक भुटारा, जोगिदर पाल, संदीप शाह, अशोक महाजन आदि मौजूद थे। अमनदीप ग्रुप आफ अस्पताल ने दिए 5.48 लाख

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अमनदीप ग्रुप आफ अस्पताल ने 5 लाख 48 हजार 411 रुपये की सहयोग राशि दी है। इस राशि में दो लाख रुपये की राशि डा. अवतार सिंह ने निजी रूप से दी है। डा. अवतार सिंह ने चेक के माध्यम से आरएसएस के प्रांत सह संचालक डा. रजनीश अरोड़ा को दी। डा. अरोड़ा ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। इस मौके पर डा. करुणेश आदि मौजूद रहे। जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा

श्री राधा जी सेवा संघ गुरु बाजार हीरा मार्केट की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर समाज सेविका शुक्ला शर्मा ने कहा कि सोसायटी की ओर से समाज के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही है। ऐसी संस्थाओं से ही समाज में समानता का वातावरण पैदा होता है। इस अवसर पर प्रधान शाम सुंदर कपूर ने शुक्ला शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय शर्मा, जवाहर लाल, अरुण कुमार, रमेश कुमार, राजेश वर्मा, राज मेहरा, रीना, संगीता लूथरा, नवल बहल, ज्योति आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी