श्रीमन नारायण-नारायण के जयकारों से गूंजा श्री दुग्र्याणा तीर्थ

श्रीमन नारायण-नारायण के जयकारों के साथ भक्तों ने श्री दुग्र्याणा तीर्थ में निकाली भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की पालकी यात्रा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:18 PM (IST)
श्रीमन नारायण-नारायण के जयकारों से गूंजा श्री दुग्र्याणा तीर्थ
श्रीमन नारायण-नारायण के जयकारों से गूंजा श्री दुग्र्याणा तीर्थ

संवाद सहयोगी, अमृतसर : श्रीमन नारायण-नारायण के जयकारों के साथ भक्तों ने श्री दुग्र्याणा तीर्थ में निकाली भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की पालकी यात्रा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। भक्तों ने परिवार की सुख-शांति के लिए आराधना की। श्री लक्ष्मी नारायण जी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री दुग्र्याणा कमेटी द्वारा निकाली गई पालकी यात्रा में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण को पूरी धार्मिक परंपरा के साथ सुशोभित किया गया। 20 जून को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस श्री दुग्र्याणा कमेटी की ओर से बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

इस संबंध में शनिवार को निकाली गई पालकी यात्रा का श्री दुग्र्याणा तीर्थ की परिक्रमा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर, श्री गोस्वामी तुलसी दास मंदिर, श्री हनुमान मंदिर में लक्ष्मीनारायण पालकी यात्रा की आरती की गई। संजीव खन्ना, प्रवीण शर्मा, विजय शर्मा व अन्य भक्तों ने श्री ठाकुर जी का गुणगान किया। शनिवार को प्रात: 8:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक कई भजन मंडलियों ने श्री नारायण नाम का जाप किया। श्री लक्ष्मी नारायण सकीर्तन मंडल, श्री यमुना सत्संग मंडल, रमेश सकीर्तन मंडल, सांवल म्यूजिकल ग्रुप के परमजीत धवन, आशा खत्री एंड पार्टी, लकी एंड पार्टी व अन्य ने ठाकुर जी का गुणगान किया।

इस अवसर पर प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा, महामंत्री अरुण खन्ना, इंजीनियर रमेश शर्मा, राज वधवा, अनिल शर्मा, संजीव खन्ना, माधोलाल, नरेश शर्मा, अशोक कपूर, सोमदत्त शर्मा, लव महाजन, संजय मेहरा, रोबिन कोहली, पवन चड्ढा, पवन कनौजिया, तरुण, हरीश खन्ना व अन्य शामिल थे।

आज मनाएंगे भक्तजन श्री लक्ष्मी नारायण का स्थापना दिवस

श्री दुग्र्याणा कमेटी के प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा व महामंत्री अरुण खन्ना ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के स्थापना दिवस पर आज रविवार को कई कार्यक्रम करवाए जाएंगे। प्रात: 6:15 पुजारियों द्वारा ठाकुर जी का दूध के साथ महा स्नान करवाया जाएगा। प्रात: 8:30 बजे श्रृंगार आरती होगी। प्रात: 9:00 श्री राम जन्म उत्सव गायन गोस्वामी तुलसी दास मंदिर वाले करेंगे। प्रात: 10:30 बजे श्रीजी संकीर्तन मंडल के घनश्याम जी ठाकुर का गुणगान करेंगे। सायं 5:00 से 7:00 तक परम रसिक संजय सांवरिया ठाकुर जी का गुणगान करेंगे। रात्रि 6:30 से 7:00 महा आरती दीपों के साथ पवित्र सरोवर के आसपास की जाएगी, जिसमें संत समाज भी शामिल होगा।

chat bot
आपका साथी