वीकएंड लाकडाउन: संपूर्ण बंद रहा महानगर, पुलिस रही मुस्तैद

वीकएंड लाकडाउन पर महानगर में बाजार बंद रहे। सरकार के आदेश का पालन करवाने के लिए अमृतसर कमिश्नरेट और अमृतसर देहाती पुलिस के चार हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की 90 से ज्यादा नाकों पर तैनाती की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:07 AM (IST)
वीकएंड लाकडाउन: संपूर्ण बंद रहा महानगर, पुलिस रही मुस्तैद
वीकएंड लाकडाउन: संपूर्ण बंद रहा महानगर, पुलिस रही मुस्तैद

जासं, अमृतसर: वीकएंड लाकडाउन पर महानगर में बाजार बंद रहे। सरकार के आदेश का पालन करवाने के लिए अमृतसर कमिश्नरेट और अमृतसर देहाती पुलिस के चार हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की 90 से ज्यादा नाकों पर तैनाती की गई। पठानकोट-अमृतसर रोड, जालंधर-अमृतसर जीटी रोड और तरनतारन-अमृतसर रोड़ पर पुलिस पार्टियां बेरिकेडिग करके वाहनों की चेकिग की गई। वाहनों में बैठे व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले लोगों के चालान काटे गए।

वीकएंड लाकडाउन पर शहर के छेहरटा, पुतलीघर, खंडवाला, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, न्यू अमृतसर, मोहकमपुरा, मकबूलपुरा, बटाला रोड, वेरका, मजीठा रोड, 88 फुट रोड, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड, रंजीत एवेन्यू, बसंत एवेन्यू, सुल्तानविड रोड, तरनतारन रोड, हाल बाजार, हेरीटेज स्ट्रीट इत्यादि पर सन्नाटा छाया रहा। हालांकि प्रशासन की तरफ से आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं थी। कुछ इलाकों में सब्जी की रेहड़ी वाले जरूर सामान बेचते देखे गए। मगर पुलिस कर्मियों ने उन्हें शारीरिक दूरी का पालन और मास्क पहनकर जाने की सलाह दी। मास्क नहीं पहनने पर 67 लोगों के काटे चालान

पुलिस विभाग ने शनिवार को मास्क नहीं पहनने वाले 67 लोगों के चालान काटे। इसके साथ ही दुकानें खोलने के आरोप में 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की। पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल और एसएसपी देहाती ध्रुव दहिया ने जनता से अपील की है कि वह वीकएंड पर दुकानें बंद रखें। लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी