शहर को मिले 24 सीए, बिजनेसमैन के बेटे शिवम अग्रवाल के सर्वाधिक अंक

इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) की तरफ से जारी सीए फाइनल का परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:00 AM (IST)
शहर को मिले 24 सीए, बिजनेसमैन के बेटे शिवम अग्रवाल के सर्वाधिक अंक
शहर को मिले 24 सीए, बिजनेसमैन के बेटे शिवम अग्रवाल के सर्वाधिक अंक

जासं, अमृतसर: इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) की तरफ से जारी सीए फाइनल का परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इसी के साथ शहर को 24 सीए मिल गए हैं। इनमें शिवम अग्रवाल के सर्वाधिक 475 अंकल आए हैं। इसके अलावा प्रागुन गुप्ता, कृति बांसल, गुरमनदीप सिंह के साथ-साथ गौरवप्रीत सिंह ने भी सफलता पाई है। दस घंटे तक की शिवम ने पढ़ाई

सीए शिवम ने बताया कि उनके पिता आशीष अग्रवाल बिजनेसमैन, मां वंदना अग्रवाल हाउस वाइफ हैं। सीए की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उन्होंने हर रोज पांच से 10 घंटे तक पढ़ाई की है। परिवार का हमेशा उन्हें पूरा सहयोग रहा है। सिर्फ परीक्षा पर फोकस किया: प्रागुन

प्रागुन गुप्ता के पिता संजीव गुप्ता बिजनेसमैन जबकि मां वीणू गुप्ता हाउस वाइफ और एक बहन प्रेरणा गुप्ता सरकारी बैंक में अधिकारी हैं। प्रागुन का कहना है कि सीए की परीक्षा पास करने में उन्होंने सिर्फ परीक्षा पर फोकस किया। इसी कारण वह सीए बनने में सफल हो सके। अध्यापकों के मार्गदर्शव से मिली कामयाबी: गुरमनदीप

गुरमनदीप सिंह ने बताया कि उनके पिता लखविदर सिंह सरकारी अध्यापक और मां परमजीत कौर हाउस वाइफ हैं। उनकी एक बहन गुरलीन कौर विदेश में सेटल है। मेरिटोरियस स्कूल में 12वीं करते हुए सीए की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने कोचिग ली और आज सीए बन पाए। इसमें उनके अध्यापक दपिदर सिंह और रुप लाल के साथ बड़े भाई जयदीप सिंह ने विशेष सहयोग दिया है। परीक्षा में सफलता पर कृति और गौरवप्रीत ने जताई खुशी

सीए बनने पर कृति बांसल और गौरवप्रीत सिंह ने भी बहुत खुशी जताई है। उनका कहना है कि मेहनत व लगन से सीए की पढ़ाई करके सफलता हासिल करने में जो मजा आता है, उसका अहसास ही कुछ और होता है। उन्होंने लगातार कई घंटे तक परीक्षा के लिए तैयारी की। इस कामयाबी के लिए दोनों ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ अपने अध्यापकों को श्रेय दिया है। कोविड के बावजूद बच्चों ने जारी रखी मेहनत

आइसीएआइ के प्रेसिडेंट सीए जतिदर वांसिल ने शहर से दो दर्जन नए सीए बने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में नाम चमकाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी ने भले ही समाज का हर वर्ग प्रभावित किया है, मगर बच्चों ने आफलाइन के मुकाबले आनलाइन पढ़ाई को भी जारी रखकर आगे बढ़ना छोड़ा नहीं है।

chat bot
आपका साथी