शाहिद कपूर और मीरा लॉकडाउन में माता-पिता के संग डेरा ब्यास में रहे 'सेल्फ क्वारंटाइन'

बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर अपनी पत्‍नी मीरा राजपूत के साथ लॉकडाउन के दौरान अमृतसर के पास डेरा ब्‍यास में सेल्‍फ क्‍वारंटाइन में रहे। उनके बच्‍चे और माता-पिता भी साथ थे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:39 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:34 AM (IST)
शाहिद कपूर और मीरा लॉकडाउन में  माता-पिता के संग डेरा ब्यास में रहे 'सेल्फ क्वारंटाइन'
शाहिद कपूर और मीरा लॉकडाउन में माता-पिता के संग डेरा ब्यास में रहे 'सेल्फ क्वारंटाइन'

अमृतसर, जेएनएन : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत देशभर में लागू लॉकडाउन में पंजाब के डेरा राधा स्वामी ब्यास में 'सेल्फ क्वारंटाइन' रहे। वे अपने दोनों बच्चों के साथ पिछले ढाई महीनों से बच्चों व माता-पिता के साथ पंजाब के ब्यास में अपना वक्त बिता रहे हैं। पूरा परिवार लॉकडाउन से पहले ही ब्यास पहुंचा था। दोनों का डेरा ब्यास में ब्रेकफास्ट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया है।

शाहिद व मीरा की फैमिली डेरा राधा स्वामी के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह के हैं अनुयायी हैं

शाहिद और मीरा का परिवार राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुयायी हैं। शादी के बाद भी वे यहां डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह से आशीर्वाद लेने आए थे। जब उनकी पहली संतान हुई तो उसके नामकरण के लिए भी दोनों यहां पहुंचे थे और बाबा गुरिंदर सिंह ने ही बच्चों का नामकरण किया गया था।

सूत्रों की मानें तो शाहिद और मीरा की मुलाकात भी बाबा गुरिंदर सिंह ने ही करवाई थी और इन्ही की वजह से शाहिद और मीरा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। देशभर में हुए लॉकडाउन में शाहिद और मीरा ही नहीं उनके दोनों अपने बच्चे मिशा व जायन, पिता पंकज कपूर व माता सुप्रिया पाठक भी उनके साथ ही डेरा ब्यास में सेवा करते देखे गए हैं।

वे डेरा में बिना किसी सेलीब्रेटी स्टेटस के आम संगत की तरह ही सेवा कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शाहिद अपने परिवार के साथ 17 मार्च को डेरा ब्यास पहुंचे थे और इस बीच लॉकडाउन के कारण उन्हेंं यहीं रुकना पड़ा। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, ये वीडियो डेरे का था। यहां वो सेवा कर रहीे हैं।

यह भी पढ़ें: सिद्धू पर फिर गर्माई सियासत, आप में शामिल होने की चर्चाएं, केजरीवाल से बातचीत के संकेत

यह भी पढ़ें: दो महीने में छह हजार का चिकन चट कर गया सरकारी मेहमान बना पिटबुल


यह भी पढ़ें: मास्‍क जरूर पहनें, लेकिन जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान, अन्‍यथा हो सकता है हाइपरकेपनिया


यह भी पढ़ें: डॉलर की चकाचौंध भूल गए थे अपना वतन, अब गांव की मिट्टी में रमे पंजाब के युवा

यह भी पढ़ें: खुद को मृत साबित कर US जाकर बस गया, कोरोना के डर से 28 साल बाद पंजाब लौटा तो खुली पोल

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी