एसजीपीसी कर्मियों पर हमले के खिलाफ प्रस्ताव पास

एसजीपीसी कर्मियों पर सत्कार कमेटी के सदस्य की ओर से किए हमले के खिलाफ एसजीपीसी कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पास किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:20 PM (IST)
एसजीपीसी कर्मियों पर हमले के खिलाफ प्रस्ताव पास
एसजीपीसी कर्मियों पर हमले के खिलाफ प्रस्ताव पास

जागरण संवाददाता, अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कर्मियों पर सत्कार कमेटी के सदस्य की ओर से किए हमले के खिलाफ एसजीपीसी कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पास किया है। बैठक की अध्यक्षता एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल ने की।

लोंगोवाल ने कहा कि इस घटना को पंथ विरोधी शक्तियों के इशारों पर अंजाम दिया गया। एसजीपीसी की छवि को खराब करने की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में एसजीपीसी के गुरबख्श सिंह खालसा, हरजिदर सिंह धामी, जगसीर सिंह मांगेआणा, मंगविदर सिंह खापड़खेड़ी, गुरपाल सिंह गोरा, भूपिदर सिंह असंध, अमरजीत सिंह भलाई पुर, शेर सिंह मंडवाला, जसमेर सिंह, बीबी कुलदीप कौर टोहरा, परमजीत कौर, सुखदेव सिंह भूरा कोहना, महिदर सिंह आहली, जसमेर सिंह, गुरदियाल सिंह, सुखबीर सिंह, हरजिदर सिंह कैरोंवाल, मलकीत सिंह, दर्शन सिंह आदि भी मौजूद थे। 15 को मनाया जाएगा एसजीपीसी का सौ साला स्थापन दिवस

बैठक के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी सुखजिदर सिंह के देहांत पर शोक प्रस्ताव पास किया गया। लोंगोवाल ने कहा कि एसजीपीसी का सौ साला स्थापना दिवस 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। एक विशेष सोविनियर भी प्रकाशित किया जाएगा। चित्रकला वर्कशाप भी आयोजित की जाएगी। एतिहासिक गुरुद्वारों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अगले वर्ष आ रहे साका ननकाना साहिब के सौ वर्षों को समर्पित कार्यक्रम भी विशेष रूप में आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी