एसजीपीसी अध्यक्ष ने ईमानदारी से काम करने के दिए आदेश

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने विभागीय कामकाज को सही ढंग से करने व कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:39 PM (IST)
एसजीपीसी अध्यक्ष ने ईमानदारी से काम करने के दिए आदेश
एसजीपीसी अध्यक्ष ने ईमानदारी से काम करने के दिए आदेश

जासं, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने विभागीय कामकाज को सही ढंग से करने व कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। आदेश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना कामकाज पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से करें। काम में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि एसजीपीसी सिख पंथ की प्रतिनिधि संस्था है। पंथ को इस संस्था के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से बड़ी आशाएं है, जिन पर पूरा उतरना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों में चल रहे कार्यों की देखरेख के लिए जल्द ही सब कमेटियां गठित कर दी जाएंगी। सभी कर्मचारी अपने काम के प्रति जिम्मेवार है। कर्मचारी और अधिकारी लापरवाही से गुरेज करें। कमेटियां दो बार एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपा करेंगी।

उन्होंने कहा कि वह एसजीपीसी की गाड़ियों का उपयोग नही करेंगे बल्कि अपनी गाड़ी का उपयोग करेंगे और पेट्रोल का खर्च भी अपने जेब से करेंगे। इस दौरान धामी ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि वह सरकारी सुरक्षा भी नहीं लेंगे। इस अवसर पर एसजीपीसी के अधिकारी सतबीर सिंह ओएसडी, कुलविदर सिंह रमदास, गुरमीत सिंह, सकत्तर सिंह, हरजीत सिंह लालू घुम्मन, बिक्रम सिंह, मलकीत सिह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी