गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को लेकर पेंटिग प्रतियोगिता करवाई

चौथे पातशाह श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:20 PM (IST)
गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को लेकर पेंटिग प्रतियोगिता करवाई
गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को लेकर पेंटिग प्रतियोगिता करवाई

जागरण संवाददाता, अमृतसर : चौथे पातशाह श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

भाई गुरदास हाल में करवाई गई प्रतियोगिता के दौरान 75 स्कूलों व कालेजों के 350 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को तीन वर्गो में बांटा गया था। छठी से आठवीं कक्षा तक पहला वर्ग, नौंवी से 12वीं कक्षा तक दूसरा और स्नातक स्तर के विद्यार्थियों का तीसरा वर्ग बनाया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों को दर्शीनीय सिघणी की तस्वीर, सिख साज जिनमें रबाब व दिलरूबा, लंगर सेवा का चित्र, शाम सिंह अटारीवाला, बाबा बघेल सिंह, भगत पूर्ण सिंह, भाई लक्ष्मण सिंह धरोवाली, तेजा सिंह समुंद्री हाल और गुरु के बाग के मोर्चा को प्रगट करते हुए चित्र बनाने थे।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरदीप सिंह, जसपाल सिंह और मनदीप सिंह को शमिल किया गया था। इस मौके पर एसजीपीसी के अधिकारी प्रताप सिंह, गुरिदर सिंह मथरेवाल ने बताया कि हर वर्ष चौथे गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित पेंटिग मुकाबले करवाए जाते हैं। जिसके तहत यह प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और आने जाने का किराया भी दिया जाएगा। 27 सितंबर को तो लिखित प्रतियोगिता होनी है वह अब एक अक्टूबर को गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में होगी।इस मौके पर एसजीपीसी के मलकीत सिंह बहिडवाल, बघेल सिंह,काबुल सिंह, डा. रणजीत कौर पनवा, डा. सिमरजीत कौर, डा. हरप्रीत कौर, बीबी गुरमीत कौर, बीबी किरणदीप कौर, अरमनजीत सिंह, सुरजीत सिंह राणा, जसपाल सिंह आदि भी मौजूद थे। प्रतियोगिता विजेता छात्रों को प्रकाश पर्व वाले दिन सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी