एसजीपीसी ने करवाए ऑनलाइन प्रश्न उत्तर मुकाबले

400 साला प्रकाश दिवस को समर्पित स्कूली बच्चों के ऑनलाइन प्रश्न उत्तर मुकाबले शुरू किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:44 PM (IST)
एसजीपीसी ने करवाए ऑनलाइन प्रश्न उत्तर मुकाबले
एसजीपीसी ने करवाए ऑनलाइन प्रश्न उत्तर मुकाबले

जागरण संवाददाता, अमृतसर: एसजीपीसी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश दिवस को समर्पित स्कूली बच्चों के ऑनलाइन प्रश्न उत्तर मुकाबले शुरू किए गए हैं। धर्म प्रचार कमेटी के सचिव मंजीत सिंह ने बताया कि जोन स्तर के मुकाबलों के बाद अब जिला स्तरीय मुकाबले करवाए गए हैं। साथ ही विद्यार्थियों के लिए नित नेम की ऑनलाइन संध्या भी आयोजित की गई।

धर्म प्रचार कमेटी के मुख्य कार्यालय से श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिदर सिंह वेदांती, प्रचारक परमिदर सिंह, हैड ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने गुरबाणी के शुद्ध उच्चारण के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजिदर सिंह मेहता अजायब सिंह अभियासी, सुखवर्ष सिंह, तेजिदरपाल सिंह आदि ने भी धर्म के संबंध में जानकारी दी। अब हुए प्रश्न-उत्तर मुकाबलों के बाद राज्य स्तीरय मुकाबले करवाए जाएंगे। विजेताओं को एसजीपीसी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी