सरकारी जगह पर कब्जा कर बनाया जा रहा जोड़ाघर और पार्किग, पुड्डा ने भेजा नोटिस

एसजीपीसी की ओर से खोदाई करके बनाया जा रहा जोड़ा घर व पार्किंग स्टैड गैरकानूनी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 01:00 AM (IST)
सरकारी जगह पर कब्जा कर बनाया जा रहा जोड़ाघर और पार्किग, पुड्डा ने भेजा नोटिस
सरकारी जगह पर कब्जा कर बनाया जा रहा जोड़ाघर और पार्किग, पुड्डा ने भेजा नोटिस

जासं, अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से कार सेवा वाले बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों की सहायाता से अकाल तख्त साहिब के पास खोदाई करके बनाया जा रहा जोड़ा घर व पार्किंग स्टैड गैरकानूनी है। यह जगह केंद्र सरकार के गलियारा प्रोजेक्ट की है। इस पर एसजीपीसी की ओर से कब्जा किया जा रहा है। मामले को लेकर अमृतसर विकास अथारिटी पुड्डा की ओर से सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर मैनेजर दरबार साहिब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तीन नोटिस भेजे गए हैं। इन नोटिसों में स्पष्ट किया गया है कि सरकारी जगह पर कब्जे की नीयत से की जा रही खोदाई और निर्माण कार्य तुरंत बंद किए जाएं। गलियारा प्रोजेक्ट के अस्टेट अधिकारी ने पहला नोटिस मैनेजर दरबार साहिब को दो जुलाई 2021 को भेजा गया। दूसरा नोटिस काम बंद करने को लेकर पत्र छह जुलाई को भेजा गया जबकि तीसरा नोटिस 8 जुलाई को भेजा गया। इस पत्र में मैनेजर को हिदायत दी गई कि गैरकानूनी ढंग से किए जा रहे निर्माण कार्य व खोदाई बंद कर विभाग के कार्यालय में पहुंच कर स्पष्ट की जाए। परंतु एक बार भी मैनेजर विभाग के पास पेश नहीं हुआ। एस्टेट अधिकारी ने अमृतसर के डीसी एवं प्रोजेक्ट के डायरेक्टर तथा एडिशनल मुख्य प्रशासन गलियारा प्रोजेक्ट को पत्र भेज कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की है। एसजीपीसी ने विवादित जगह पर लगाई है टास्क फोर्स

जोड़ा घर बनाने के लिए शुरू हुई कार सेवा के पास एसजीपीसी ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों और टास्क फोर्स के मुलाजिमों को तैनात किया हुआ है। इस टास्क फोर्स में पूर्व सैनिक भी शामिल हैं लेकिन जोड़ा घर बनाने लिए खोदाई करने के पहले दिन से कमेटी की तरफ से श्री दरबार साहिब के मैनेजर गुरिदर सिंह की अगुआई में मुलाजिम वहां बैठाए हुए हैं। जो किसी को भी वहां तस्वीर लेने तक से मना कर देते हैं। कमेटी ने फील्ड स्टाफ के साथ दफ्तरी स्टाफ को भी अपनी डयूटी आफिस की जगह विवादित जगह पर देने के मौखिक आदेश दिए हुए हैं। जिला प्रशासन से हमारा राबता है: मैनेजर

जोड़ा घर बनाने सबंधी किसी मंजूरी के ना होने पर विभाग की तरफ से नोटिस जारी करने के मामले में श्री दरबार साहिब के मैनेजर गुरिदर सिंह मथरेवाल ने कहा कि सारे मामले और घटनाक्रम को लेकर हमारा जिला प्रशासन से लगातार संपर्क हैं। कोई भी गलत काम नहीं हो रहा।

chat bot
आपका साथी