ओलिंपिक खेलों में बढि़या स्थान लेने वाले सिख खिलाडि़यों को एसजीपीसी सम्मानित करेगी : जगीर कौर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने कहा कि ओलिंपिक खेलों में अगर कोई भी सिख खिलाड़ी मेडल प्राप्त करते आया तो एसजीपीसी उसे विशेष तौर पर सम्मानित करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:47 PM (IST)
ओलिंपिक खेलों में बढि़या स्थान लेने वाले सिख खिलाडि़यों को एसजीपीसी सम्मानित करेगी : जगीर कौर
ओलिंपिक खेलों में बढि़या स्थान लेने वाले सिख खिलाडि़यों को एसजीपीसी सम्मानित करेगी : जगीर कौर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने कहा कि ओलिंपिक खेलों में अगर कोई भी सिख खिलाड़ी मेडल प्राप्त करते आया तो एसजीपीसी उसे विशेष तौर पर सम्मानित करेगी। खेलो में बढि़या स्थान हासिल करने वाले सिख खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं व सम्मान देने के लिए एसजीपीसी वचनबद्ध है। जगीर कौर एसजीपीसी की धर्म प्रचार व एजूकेशन कमेटियों की बैठक के दौरान संबोधित कर रही थी। जगीर कौर ने कहा कि मुक्तसर की कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो में फाइनल में प्रवेश कर गई है। इसके लिए वह बधाई की पात्र है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को मुख्य रख देश भर में अलग-अलग स्थानों पर सेमिनार व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जगीर कौर ने बताया कि एसजीपीसी की ओर से सिख आर्काईवज प्रोजेक्ट जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा गुरमति इंस्टीट्यूट बहादुर गढ़ पटियाला में स्थापित किया जाएगा। इस संबंधी एक सब कमेटी ओर से एक विस्तार रिपोर्ट तैयार की गई है। इस को जल्दी ही लागू किया जाएगा। इस मौके पर एसजीपीसी के सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ढ, बाबा बूला सिंह, एचएस धामी, अजमेर सिंह खेडा, अजायब सिंह अभियासी, सुखवर्ष सिंह, तेजिदरपाल सिंह, प्रितपाल सिंह लुधियाना, मंजीत सिंह बप्पीआणा, कुलविदर सिंह सिंह रमदास, सिमरजीत सिंह, सतबीर सिंह धामी,सुखबीर सिंह और मलकीत सिंह बहिड़वाल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी