एसजीपीसी ने संगत के लिए रवाना की निशुल्क पांच बसें

अमृतसर : श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए आने वाली संगत की सुविधा के लिए फ्री बसें चलाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 07:11 PM (IST)
एसजीपीसी ने संगत के लिए रवाना की निशुल्क पांच बसें
एसजीपीसी ने संगत के लिए रवाना की निशुल्क पांच बसें

जागरण संवाददाता, अमृतसर

श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए आने वाली संगत की सुविधा के लिए एसजीपीसी ने नई पहल करते हुए निशुल्क बस सेवा की शुरूआत की है। पहले चरण में एसजीपीसी ने पांच बसों के शुरू आत की है। यह बस सुविधा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से श्री हरिमंदिर साहिब तक शुरू की गई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी ज्ञानी गुरबचन ¨सह ने इस बस सेवा की शुरूआत झंडी दिखा कर की। इस अवसर पर एसजीपीसी के अध्यक्ष गो¨बद ¨सह लोंगोवाल , श्री हरिमंदिर साहिब के एडिशनल ग्रंथी ज्ञानी जगतार ¨सह भी मौजूद थे।

एसजीपीसी के अध्यक्ष गो¨बद ¨सह लोंगोवाल ने कहा कि संगत में श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए विशेष इच्छा रहती है। ये बसें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत अलग अलग क्षेत्रों से संगत की सुविधा के लिए श्री हरिमंदिर साहिब तक चलाई जाएंगे। इस अवसर पर एसजीपीसी के अधिकारी अमरजीत ¨सह बडाला, अजायब ¨सह अभ्यासी, हरजाप ¨सह, डा. रूप ¨सह , मंजीत ¨सह बाठ, गुरबचन ¨सह लेहल, निशान ¨सह, जस¨वदर ¨सह दीनपुर, स¨तदर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी