सीवरमैन और सफाई कर्मियों को नहीं किया जा रहा पक्का : शेरगिल

नगर कौंसिल में काम करते सफाई सेवकों और सीवरमैनों की बैठक गांधी पार्क में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:14 PM (IST)
सीवरमैन और सफाई कर्मियों को नहीं किया जा रहा पक्का : शेरगिल
सीवरमैन और सफाई कर्मियों को नहीं किया जा रहा पक्का : शेरगिल

संवाद सहयोगी, तरनतारन : नगर कौंसिल में काम करते सफाई सेवकों और सीवरमैनों की बैठक गांधी पार्क में हुई। इसमें डा. भीमराव आंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रमेश कुमार शेरगिल ने कहा कि बाबा साहिब ने दबे-कुचले लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया। मगर आज भी हमारे संविधान से छेड़छाड़ करके गरीब वर्ग के लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है।

शेरगिल ने कहा कि वर्षो से संघर्ष का रास्ता अपनाने वाले कच्चे सफाई कर्मियों को कई बार पक्का करने का आश्वासन दिया, परंतु यह सब सियासी तौर पर ही हुआ। कच्चे कर्मियों को पक्का करने के बजाये ठेकेदारी सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। 246 सीवरमैनों और सफाई कर्मियों की फाइल नगर कौंसिल की ईओ द्वारा जमा करवाई गई, परंतु अभी तक उनको पक्का नहीं किया जा रहा। ऐसे लगता है कि सरकार की नीति और नीयत में खोट है। यदि सरकार ने ठेकेदारी सिस्टम खत्म न करते हुए सफाई कर्मियों और सीवरमैनों को पक्का न किया तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। इस अवसर पर जसपाल भट्ठी, सुरजीत कुमार, बख्शीश सिंह, कर्मजीत सिंह, करतार सिंह, सोनिया रानी, बलबीर कौर, सरबजीत कौर, बलविदर कौर, रितु रानी, रेशमा और राज रानी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी