खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल में नैतिक मूल्यों पर सेमिनार

। खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल में जगत पंजाबी सभा सोसायटी ब्राम्पटन कनाडा ने नैतिक मूल्यों से भरपूर नैतिक शिक्षा मुहिम के तहत सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:07 AM (IST)
खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल में  नैतिक मूल्यों पर सेमिनार
खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल में नैतिक मूल्यों पर सेमिनार

जागरण संवाददाता, अमृतसर

खालसा कॉलेज पब्लिक स्कूल में जगत पंजाबी सभा सोसायटी ब्राम्पटन कनाडा ने नैतिक मूल्यों से भरपूर नैतिक शिक्षा मुहिम के तहत सेमिनार करवाया। इसमें खालसा कॉलेज गवर्निंग कौंसिल (केसीजीसी) के पांच स्कूलों के प्रबंधकों सहित अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सेमिनार में केसीजीसी के ज्वाइंट सचिव हरमिदर सिंह फ्रीडम व सदस्य संतोख सिंह सेठी विशेष तौर पर पहुंचे। खालसा कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. महल सिंह ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सोसायटी के प्रधान अजायब सिंह चट्ठा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान होना भी जरूरी है।

प्रि. अमरजीत सिंह गिल ने मेहमानों में शामिल बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विद्यार्थियों को मिली जानकारी उनके लिए लाभदायक साबित होगी। इस मौके पर खालसा कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल डॉ. इंद्रजीत सिंह गोगोयानी, अंडर सेक्रेट्री धर्मेंद्र सिंह रटौल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी