श्री गुरु नानक देव जी के जीवन व शिक्षा पर करवाया सेमिनार

खालसा कालेज चविडा देवी में श्री गुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष सेमिनार आयोजित करवाया गया। सेमिनार में गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्किल से भाई गुर अवतार सिंह व भाई रविदर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:24 PM (IST)
श्री गुरु नानक देव जी के जीवन व शिक्षा पर करवाया सेमिनार
श्री गुरु नानक देव जी के जीवन व शिक्षा पर करवाया सेमिनार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कालेज चविडा देवी में श्री गुरु नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष सेमिनार आयोजित करवाया गया। सेमिनार में गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्किल से भाई गुर अवतार सिंह व भाई रविदर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु नानक देव के जीवन व शिक्षा संबंधी विद्यार्थियों को बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।

सेमिनार के शुरुआत में कालेज के प्रिसिपल डा. एचबी सिंह ने गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्किल से आए समूह विद्वानों का विशेष आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से सांझा किया कि कैसे आज की युवा पीढ़ी गुरु साहिबान की शिक्षाओं से दूर जाकर अंधकार का शिकार हो रही है। उन्होंने कहा कि भाई गुरु अवतार सिंह कई वर्षों से इस कालेज से जुड़े हुए हैं व वह कैसे अपनी किरत कमाई में साम‌र्थ्य के अनुसार जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीस अदा कर रहे हैं। गुरु नानक देव द्वारा दिए गए किरत करो, नाम जपो के साथ-साथ वंड छको सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाकर विद्यार्थियों को इस मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्किल द्वारा गुरु तेग बहादुर के 400 वर्षीय गुरुपूर्व को समर्पित जो गुरबाणी मुकाबले करवाए गए थे, उनमें कालेज से अमृतसर तरनतारन जोन में गुरप्रीत कौर ने दूसरा व अनमोल दीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जिन्हें स्टडी सर्किल की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज के सिख इतिहास व धार्मिक विभाग के इंचार्ज प्रोफेसर रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी