पौधों से विभिन्न बीमारियों की दवाइयां तैयार करती हैं कंपनियां : पटनाला

खालसा कालेज में दवाइयों वाले पौधों की रसायनिक बनावट व गुणवत्ता नियंत्रण विधियों के महत्व पर गेस्ट लेक्चर करवया गया। कालेज के प्रिसिपल डा. महल सिंह के निर्देशों के तहत कालेज के बोटैनिकल एंड एनवायर्नमेंट साइंस सोसायटी के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट बाटनी विभाग द्वारा आयोजित प्रोग्राम में रोड यूनिवर्सिटी ग्राह्मसटाउन दक्षिणी अफ्रीका से विजिटिग फैकल्टी डा. श्रीनिवास पटनाला मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:39 PM (IST)
पौधों से विभिन्न बीमारियों की दवाइयां तैयार करती हैं कंपनियां : पटनाला
पौधों से विभिन्न बीमारियों की दवाइयां तैयार करती हैं कंपनियां : पटनाला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कालेज में दवाइयों वाले पौधों की रसायनिक बनावट व गुणवत्ता नियंत्रण विधियों के महत्व पर गेस्ट लेक्चर करवया गया। कालेज के प्रिसिपल डा. महल सिंह के निर्देशों के तहत कालेज के बोटैनिकल एंड एनवायर्नमेंट साइंस सोसायटी के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट बाटनी विभाग द्वारा आयोजित प्रोग्राम में रोड यूनिवर्सिटी ग्राह्मसटाउन दक्षिणी अफ्रीका से विजिटिग फैकल्टी डा. श्रीनिवास पटनाला मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। डा. पटनाला का यह भाषण अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों की वातावरण व अन्य परिस्थितियों का दवाइयों वाले पौधों में पैदा होने वाले रसायनिक तत्वों (सेकेंडरी मेटाबालिट्स) पर असर पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि कैसे एक ही प्रजाति के दवाइयों वाले पौधे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में विभिन्न तरह के रसायनिक तत्व अपने भीतर बनाते हैं। रसायनिक तत्व पर तापमान, मौसम, रोशनी, हवा व अन्य प्राकृतिक आपदा का गहरा प्रभाव होता है। इन विभिन्न तरह के रसायनिक तत्वों के कारण ही फार्मास्यूटिकल कंपनियां इन पौधों से विभिन्न तरह की बीमारियों की दवाइयां तैयार करती हैं। भाषण में उन्होंने कई तरह के केमिकल व स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीक के माध्यम से किए जाने वाले रासायनिक प्रोफाइलिग संबंधी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया। इस मौके पर डा. हरजिदर सिंह, डा. मधु, डा. राजवीर सिंह, डा. प्रभजीत कौर, डा. हरप्रीत कौर, डा. सुशांत शर्मा, डा. मनिदर कौर, डा. मनमीत कौर, डा. संदीप कौर, डा. जीवन जोत, डा. हरसिमरन कौर, डा. प्रदीप कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी