आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर शहर अभेद्य किले में तबदील

आपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 10:15 PM (IST)
आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर शहर अभेद्य किले में तबदील
आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर शहर अभेद्य किले में तबदील

जागरण संवाददाता, अमृतसर: आपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। सारे शहर में छह हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा चुकी है। केवल हाल गेट से लेकर श्री दरबार साहिब और उसके आसपास के इलाकों में कुल 2300 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें तीन सौ से ज्यादा सिविल वर्दी में हैं जो पल-पल की रिपोर्ट पुलिस के आला अफसरों और सरकार को देंगे। पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने संदिग्धों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि माहौल खराब करने वाले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

पुलिस ने श्री दरबार साहिब ही नहीं बल्कि श्री दुग्र्याणा मंदिर की भी सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। अन्य जिलों से आने वाले रास्तों पर पुलिस का पहरा सख्त है। वाहनों की लगातार चेकिग की जा रही है। सारे शहर में 90 नाके लगाए गए हैं। सौ से ज्यादा पीसीआर की टीमें पांच मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुंचेंगी। सभी एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को आदेश जारी किए गए हैं कि वह इलाका छोड़कर नहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी