निरंकारी भवन रानी का बाग में लगाया टीकाकरण शिविर

रानी का बाग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में कोविड-19 का फ्री टीकाकरण शिविर लगाया गया। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ऐसे दौर में मानवता के कल्याण के लिए निरंकारी भवन सरकार को समर्पित किए हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:39 PM (IST)
निरंकारी भवन रानी का बाग में लगाया टीकाकरण शिविर
निरंकारी भवन रानी का बाग में लगाया टीकाकरण शिविर

संवाद सहयोगी, अमृतसर : रानी का बाग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में कोविड-19 का फ्री टीकाकरण शिविर लगाया गया। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ऐसे दौर में मानवता के कल्याण के लिए निरंकारी भवन सरकार को समर्पित किए हुए हैं। पिछले सप्ताह भी यहीं ऐसा ही एक शिविर लगाया गया था, जो आवश्यकतानुसार आगे भी जारी रहेगा। टीकाकरण शिविर में सिविल अस्पताल अमृतसर के डाक्टर सरिता अरोड़ा और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशानुसार निरंकारी सेवादल ने सामाजिक दूरी, मास्क व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए सतर्कता के साथ सेवाएं निभाईं। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज प्रो. राज सेठी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहा है। निकट भविष्य में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। निरंकारी मिशन समाज सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी अपनी सेवाएं देता रहेगा। इस अवसर पर राज सेठी, राकेश सेठी, देसराज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी