एसबीआइ ने लोन उत्सव में ग्राहकों को सौंपे ऋण स्वीकृत पत्र

स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों के लिए रविवार को मुख्य शाखा टाउन हाल के पास गुरुद्वारा संतोखसर के प्रांगण में लोन उत्सव का आयोजित करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:16 PM (IST)
एसबीआइ ने लोन उत्सव में ग्राहकों को सौंपे ऋण स्वीकृत पत्र
एसबीआइ ने लोन उत्सव में ग्राहकों को सौंपे ऋण स्वीकृत पत्र

जासं, अमृतसर : स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों के लिए रविवार को मुख्य शाखा टाउन हाल के पास गुरुद्वारा संतोखसर के प्रांगण में लोन उत्सव का आयोजित करवाया गया। इसका उदघाटन महाप्रबंधक सुमीत फक्का ने किया। उप महाप्रबंधक कौशल किशोर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। त्योहारों के सीजन में अपने ग्राहकों के सपने को पूरा करने के मकसद से उन्हें विभिन्न सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एसबीआई का एक अनूठा प्रयास है। उत्सव में विभिन्न ऋण योजनाओं संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ आवास ऋण की स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। ऋण उत्सव का दूसरा आकर्षण सुरक्षा व भरोसा दोनों को सत्य करने और हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के मकसद से एसबीआइ जरनल बीमा, एसबीआइ लाइफ, एसबीआइ म्यूचुअल फंड, एसबीआइ कार्ड के क्रमिकों के ग्राहकों को उत्पादों से अवगत करवाया गया। ग्राहकों को बैंक द्वारा चलाई जा रही सफलतम डिजिटल सेवाएं व योनो आदि द्वारा घर बैठे बचत खाता खोलने, आनलाइन शापिग सेवाओं आदि का लाभ हासिल करने संबंधी भी जागरुक किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार, महेश कुमार मोदी, सुमीत गौतम, शशि गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी