वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करवाने के लिए संकल्प कार्यक्रम करवाया

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से विश्व जागृति दिवस के रूप में पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम आयोजित करवाया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने पोस्टर व बैनर्स हाथ में लेकर इसे पेटेंट मुक्त करने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:37 PM (IST)
वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करवाने के लिए संकल्प कार्यक्रम करवाया
वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करवाने के लिए संकल्प कार्यक्रम करवाया

जासं, अमृतसर : स्वदेशी जागरण मंच की ओर से विश्व जागृति दिवस के रूप में पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम आयोजित करवाया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने पोस्टर व बैनर्स हाथ में लेकर इसे पेटेंट मुक्त करने की अपील की। मंच के संयोजक अरविद शर्मा ने कहा कि बहुत सारे देशों ने समय पर अपनी आबादी के हिसाब से टीकाकरण करवा कर वायरस से लोगों का बचाव किया है। पूरी दुनिया के लिए 14 अरब वैक्सीन की जरूरत है। जबकि पिछले छह महीनों में सभी कंपनियों की ओर से केवल 200 करोड़ वैक्सीन का ही उत्पादन किया जा सका है। ऐसे में पूरी दुनिया को टीका लगाने में दो से तीन साल लग जाएंगे। जबकि अगले 6 महीनों के भीतर पूरी दुनिया का टीकाकरण करना जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि वैक्सीन के फार्मूले को पेटेंट मुक्त किया जाए। इस मौके पर राहुल कपूर, अमित हांडा, राजेश सेठी, रमेश महाजन, मनीश कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी