नगर कौंसिल मजीठा की प्रधानगी को दरार, सेठ को प्रधान बनाते ही अबरोल ने दिया इस्तीफा

नगर कौंसिल मजीठा के सोमवार को हुए चुनाव में प्रधान के पद पर सलवंत सिंह सेठ निर्वाचित हुए तो कर दिया गया पर इसके साथ ही अकाली दल में दरार पड़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:29 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:29 AM (IST)
नगर कौंसिल मजीठा की प्रधानगी को दरार, सेठ को प्रधान बनाते ही अबरोल ने दिया इस्तीफा
नगर कौंसिल मजीठा की प्रधानगी को दरार, सेठ को प्रधान बनाते ही अबरोल ने दिया इस्तीफा

संवाद सहयोगी, मजीठा: नगर कौंसिल मजीठा के सोमवार को हुए चुनाव में प्रधान के पद पर सलवंत सिंह सेठ निर्वाचित हुए तो कर दिया गया, पर इसके साथ ही अकाली दल में दरार पड़ गई है। कौंसिल में पिछले बार अकाली दल से ही प्रधान रहे तरुण अबरोल ने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा उन्होंने एमडीएम को भेज दिया है। सोमवार को हुए चुनाव में अबरोल ग्रुप के ही नरिदर नैयर को सीनियर उप प्रधान बनाया गया है। मंजीत कौर को उप प्रधान चुना गया। चुनाव एसडीएम मजीठा अलका कालिया व कार्यसाधक अधिकारी बलजीत सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से करवाए गए। एसडीएम अलका कालिया ने सभी पार्षदों को अपने पद के प्रति गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रधान, सीनियर उप प्रधान व मीत प्रधान पर नाम का एलान किया गया।

चुने गए पदाधिकारियों में वार्ड नंबर 10 से शिअद के सलवंत सिंह सेठ पहले भी नगर कौंसिल मजीठा के प्रधान रह चुके है। वह अब दूसरी बार अपना पद संभालेंगे। सीनियर मीत प्रधान चुने गए नरिदर नैयर वार्ड नंबर 8 से पार्षद है और दूसरी बार पार्षद चुने गए है। वार्ड नंबर 1 से मंजीत कौर को मीत प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। गौर हो कि नगर कौंसिल मजीठा से 13 वार्डों में 10 उम्मीदवार शिअद, दो उम्मीदवार कांग्रेस व एक उम्मीदवार वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता है। पूर्व मंत्री व विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने चुने गए प्रधान, सीनियर मीत प्रधान व मीत प्रधान को हार व सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार जसबीर सिंह, मेजर शिवचरण सिंह, जोध सिंह समरा, एडवोकेट राकेश पराशर, गगनदीप सिंह भकना, लखबीर सिंह गिल, प्रभदयाल सिंह, सरबजीत सिंह, अमनदीप सिंह गिल, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। प्रधानगी के प्रबल दावेदार थे अबरोल

बता दे रहे कौंसिल के प्रधान रहे तरुण अबरोल इस बार भी प्रधानगी के प्रबल दावेदारों में से एक थे और उनका मुकाबला अकाली दल के ही सलवंत सेठ के साथ बना हुआ था। अबरोल ने साफ शब्दों में कहा कि बिक्रम मजीठिया अच्छी तरह से जानते है कि चुनाव में किसने अकाली दल के साथ विश्वासघात किया है। ऐसे में उन लोगों को ओहदे देना उन्हें गिफट सम्मानित करने के सामान है, इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। आजाद विजेता पार्षद को मजीठिया ने डाला सिरोपा

मजीठा की वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार के रूप में बिमलावंती ने शिअद की उम्मीदवार स्नेहलता को हरा कर जीत हासिल की थी पर आज प्रधान व उप प्रधान के चुनाव के समय शिअद की टीम के साथ मजीठा से सिरोपा हासिल कर उनके साथ हो गई थी। वही वार्ड नंबर 12 से शिअद से संबंधित छठी बार पार्षद बने तथा पूर्व प्रधान तरुण कुमार अबरोल की गैर हाजिरी सभी सदस्यों को खटकती रही। सरकार को भेजा जाएगा इस्तीफा : एडीसी

एडीसी (डी) रणबीर सिंह मुद्दल का कहना है कि उन्हें इस बारे पता चला है कि अकाली पार्षद तरुण अबरोल ने इस्तीफा दिया है। उन्हें अपने पास बुलाया जाएगा और सामने हस्ताक्षर करवाकर यह इस्तीफा सरकार को भेज दिया जाएगा। सरकार ही इसे मंजूर या नामंजूर करेगी।

chat bot
आपका साथी