वार्ड में विकास के कामों में अनदेखी से दुखी पार्षद चाहल ने दिया इस्तीफा

विकास के कामों में हो रही अनदेखी से दुखी होकर वार्ड नंबर 76 से कांग्रेसी पार्षद सुखदेव सिंह चाहल ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:01 PM (IST)
वार्ड में विकास के कामों में अनदेखी से दुखी पार्षद चाहल ने दिया इस्तीफा
वार्ड में विकास के कामों में अनदेखी से दुखी पार्षद चाहल ने दिया इस्तीफा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : विकास के कामों में हो रही अनदेखी से दुखी होकर वार्ड नंबर 76 से कांग्रेसी पार्षद सुखदेव सिंह चाहल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। चाहल ने अपना इस्तीफा पंजाब काग्रेंस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को ई-मेल के जरिए भेजा है। चाहल, नवजोत सिद्धू के खासमखास माने जाते है। वह सिद्धू के साथ ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। मगर अपने वार्ड में विकास के कामों की अनदेखी से दुखी होकर उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है।

सुखदेव सिंह चाहल ने कहा कि इस संबंधी वह कई बार कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका से भी निवेदन कर चुके थे कि उनके वार्ड में काम नहीं हो रहे है। जब भी विकास कामों के प्रस्ताव डाले गए उनके वार्ड को अनदेखा किया गया है। कुछ दिन पहले भी ट्रस्ट चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल ने 30 करोड़ रुपये के विकास कामों के प्रस्ताव पास किए थे। मगर उनके वार्ड के लिए एक भी विकास काम नहीं डाला गया है। कई बार चेयरमैन उप्पल को निवेदन किया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जब वह अपना एजेंडा लेकर गए तो अधिकारियों से कहलवा दिया कि अभी कोई और विकास का काम का प्रस्ताव नहीं पड़ सकता है। केवल सिद्धू के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम ही अभी हो पाएगा। मगर सिद्धू वाले प्रोजेक्ट के साथ ढाई करोड़ रुपये के अन्य प्रोजेक्ट भी पास किए गए। इसमें उनका एक भी प्रोजेक्ट पास नहीं किया गया। इस कारण वह अपनी पार्षद सदस्यता से इस्तीफा दे रहे है।

chat bot
आपका साथी