बीकाम-एलएलबी के सेमेस्टर आठवें में रूपिदर कौर प्रथम

खालसा कालेज आफ ला के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) द्वारा पांच वर्षीय कोर्स बीकाम एलएलबी-सेमेस्टर आठवें के घोषित परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:59 PM (IST)
बीकाम-एलएलबी के सेमेस्टर आठवें में रूपिदर कौर प्रथम
बीकाम-एलएलबी के सेमेस्टर आठवें में रूपिदर कौर प्रथम

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कालेज आफ ला के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) द्वारा पांच वर्षीय कोर्स बीकाम एलएलबी-सेमेस्टर आठवें के घोषित परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यार्थी रूपिदर कौर ने 430 अंक प्राप्त करके जीेएनडीयू में पहला स्थान हासिल किया है। विद्यार्थी अनमोलदीप सिंह सूर्या ने 421 अंक हासिल करके दूसरा, ईशा हांडा ने 408 अंक हासिल करके चौथा स्थान हासिल किया है। खालसा कालेज गवर्निग कौंसिल (केसीजीसी) के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामना दी। कालेज के डायरेक्टर-कम-प्रिसिपल प्रो. डा. जसपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यार्थियों में प्रवीण कौर ने 407 अंक हासिल करके पांचवां और युवराज सिंह ने 405 अंक हासिल करके जीएनडीयू में छठा स्थान हासिल किया है। कालेज का बढि़या नतीजा विद्यार्थियों व अध्यापकों की सख्त मेहनत, लगन व मैनेजमेंट की तरफ से शिक्षा का बढि़या वातावरण प्रदान करने के कारण ही संभव हो पाया है।

chat bot
आपका साथी