मार्केट में आज बाई तरफ और कल दाईं तरफ की सभी दुकानें खुलेंगी

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी अब सीधे गुरुनगरी के लोगों पर ही है। क्योंकि जिला प्रशासन ने कारोबारियों के आग्रह पर सोमवार से 50 फीसद दुकानें सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खोलने की आज्ञा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:30 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:30 AM (IST)
मार्केट में आज बाई तरफ और कल दाईं तरफ की सभी दुकानें खुलेंगी
मार्केट में आज बाई तरफ और कल दाईं तरफ की सभी दुकानें खुलेंगी

नवीन राजपूत, अमृतसर: तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी अब सीधे गुरुनगरी के लोगों पर ही है। क्योंकि जिला प्रशासन ने कारोबारियों के आग्रह पर सोमवार से 50 फीसद दुकानें सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खोलने की आज्ञा दी है। यानि एक दिन बाईं तरफ की और दूसरे दिन दाईं तरफ की दुकानें खुलेंगी। सोमवार को दाई तरफ की दुकानें खुलेंगी। यानि मार्केट की मेन एंट्री से लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी और अगले दिन मंगलवार को दाई तरफ की खुलेंगी। साथ ही प्रशासन ने सख्ती से आदेश जारी किया है कि अगर किसी दुकानदार ने सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो दुकानदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल ने बताया कि प्रत्येक थाना प्रभारी सारा दिन फील्ड में रहकर उन्हें सारी रिपोर्ट करेंगे। देहाती और शहर में इन अफसरों की रहेगी जिम्मेदारी

अमृतसर देहाती में एडीसी रणबीर सिंह मूधल, एसपी (एच) अमनदीप कौर अपने इलाकों पर नजर रखेंगे। इसी तरह से शहर में एडीसी हिमांशु अग्रवाल डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल सारा दिन दुकानदारों पर अपडेट लेते रहेंगे। बता दें अमृतसर कमिश्रनरेट के 20 थाना प्रभारियों और अमृतसर देहाती के 17 थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया जा चुका है। उक्त पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुल साढ़े चार हजार से ज्यादा नफरी को सड़कों और बाजारों में तैनात किया जाएगा। अगर एक साइड हैं दुकानें तो खुलेंगी पचास फीसद

डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल ने बताया कि अगर किसी बाजार या सड़क पर एक तरफ ही दुकानें हैं तो वहां असमंजस की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी। उक्त स्थानों पर भी दुकानें पचास फीसदी ही खुल पाएंगी। वैसे भी शहर के अहम बाजारों में हर चीज उपलब्ध है। ऐसे में अगर एक साइट एक दिन भी खुलती है तो उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि हर मार्केट में हर सामान दोनों तरफ उपलब्ध रहता है। रविवार को रहा संपूर्ण बंद

उधर, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से लगाए गए वीक एंड लाकडाउन का शहर के लोगों ने पूरी तरह से समर्थन किया। शहर के दुकानदारों ने शनिवार और रविवार को अपनी दुकानें और संस्थान बंद रखे। हालांकि आवाजाही दिनभर चलती रही। लेकिन शहर के किसी भी हिस्से में जाम या भीड़ के हालात नहीं बन पाए। पुलिस रविवार की शाम बिना मास्क के घूमने वाले 33 लोगों के चालान काटे और दुकानें खोलकर सामान बेचने वाले 12 लोगों पर पर्चे भी दर्ज किए। इस तरह होगा लेफ्ट साइड

हाल गेट से अंदर बाजार में घुसते ही लेफ्ट साइड की दुकानें सोमवार को खुलेंगी। इसके साथ ही भरावां दा ढाबा से घूमते हुए जब बाहर निकला जाएगा तो उस साइड भी लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी। हालांकि इस बाबत सभी दुकानदारों को सूचित कर दिया गया है। मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों को भी जानकारी दी जा चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर सोमवार को किसी तरह की परेशानी दरपेश आती है तो उसे उसी समय हल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी