जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के खिलाफ निकाला रोष मार्च

जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के विरोध में शनिवार को देश भगत यादगार कमेटी की अध्यक्षता में भंडारी पुल से लेकर जलियांवाला बाग तक रोष मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST)
जलियांवाला बाग के नवीनीकरण 
के खिलाफ निकाला रोष मार्च
जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के खिलाफ निकाला रोष मार्च

जासं, अमृतसर : जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के विरोध में शनिवार को देश भगत यादगार कमेटी की अध्यक्षता में भंडारी पुल से लेकर जलियांवाला बाग तक रोष मार्च निकाला गया। रोष मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कमेटी के प्रधान अजमेर सिंह, सीतल सिंह संघा, मंगत राम पासला, दर्शन खटकड़, अमोलक सिंह व हरदेव अरशी ने कहा कि कोविड-19 की महामारी की आड़ लेकर एक साजिश के तहत जलियांवाला बाग का नवीनीकरण किया है। उन्होंने कहा कि आधे पंजाब को सीमा सुरक्षा बल के हवाले करने का फैसला भी तुरंत रद होना चाहिए। जबकि लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए हमले के आरोपितों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। कमेटी के प्रधान अजमेर सिंह ने कहा कि जब तक जलियांवाला बाग की मांग को लागू नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। यदि रोष मार्च के बाद भी उनकी कोई सुनवाई न हुई तो पहली नवंबर को गदरी बाबियां के मेले पर अगली रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर रमेश यादव, डा. परमिदर सिंह, बलबीर सिंह झामका, जगबीर सिंह छीना, कर्मजीत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी