महानगर में पिस्तौल के बल पर चार जगह लूटपाट

महानगर में लुटेरा गैंग के सदस्य एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने लगे हैं। बुधवार को गिरोह के सदस्यों ने पिस्तौल के बल पर तीन दुकानों पर वारदात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:45 PM (IST)
महानगर में पिस्तौल के बल पर चार जगह लूटपाट
महानगर में पिस्तौल के बल पर चार जगह लूटपाट

जागरण संवाददाता, अमृतसर: महानगर में लुटेरा गैंग के सदस्य एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने लगे हैं। बुधवार को गिरोह के सदस्यों ने पिस्तौल के बल पर तीन दुकानों पर वारदात की। आरोपित वहां से नकदी, सोने की चेन और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। लगातार हो रही इन वारदातों से शहर के कारोबारी और लोग सहमे हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने में क्या कर रही है। इससे पहले सोमवार को कंपनी के मैनेजर, कास्मेटिक शाप पर युवती से और मंगलवार को रानी का बाग में एक करियाना स्टोर के कारोबारी से भी लूटपाट की गई थी। डीसीपी मुखविदर सिंह ने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कुछ पुराने हिस्ट्रीशीटर राउंडअप किए गए हैं। आरोपितों की पहचान करवाई जा रही है। केस 1

महाजन मिनी मार्ट स्टोर पर मालिक से 20 हजार और मोबाइल गए बदमाश

तिलक नगर निवासी करण महाजन ने मजीठा रोड थाने की पुलिस को बताया कि वह बसंत एवेन्यू में महाजन मिनी मार्ट नाम से कारोबार करते हैं। बुधवार की शाम सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो युवक उनके स्टोर पर पहुंचे। एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उनकी कनपट्टी पर तान दी और दूसरे युवक ने गल्ले में रखे 20 हजार रुपये नकद, जरूरी दस्तावेज, आइफोन और उनके गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देते हुए आरोपित पिस्तौल हवा में लहराते हुए फरार हो गए। केस 2

मोहकमपुरा के डिपार्टमेंटल स्टोर से ले गए 40 हजार रुपये

बाइक पर सवार दो लुटेरों ने मोहकमपुरा के बेस्ट साई नाम के डिपार्टमेंटल स्टोर को अपना निशाना बनाया। आरोपित पिस्तौल से लेस थे। न्यू गोल्डन एवेन्यू निवासी जतिदर सिंह ने बताया कि वह मोहकमपुरा में डिपार्टमेंटल स्टोर चलाते हैं। बुधवार की शाम वह अपनी दुकान पर थे। इस बीच बाइक पर सवार दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके गल्ले से 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। एएसआइ अमर सिंह ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। केस 3

रंजीत एवेन्यू में करियाना की दुकान से लूटे 40 हजार

रंजीत एवेन्यू के सी ब्लाक में स्थित शुभ काज नाम के करियाना स्टोर को बुधवार को लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया। बाइक सवार दो युवकों ने स्टोर के मालिक विशाल आनंद को जान से मारने की धमकियां दी और 40 हजार रुपये, एक हजार रुपये उनके पर्स से, मोबाइल और दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। केस 4

ढोली मोहल्ला में युवक से लूटा मोबाइल

ढोल्ली मोहल्ला निवासी आनंद कुमार ने थाना बी डिवीजन की पुलिस को बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में बुधवार को गली से बाहर निकले थे। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन झपट लिया। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी