गेट हकीमां से भराड़ीवाल तक दो करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही सड़क : सोनी
केंद्र द्वारा किसानों विरुद्ध बनाए गए कृषि कानूनों को वापिस लेना चाहिए। किसान संघर्ष को दबाने के लिए केंद्र के इशारों पर एनआइए द्वारा किसानों को सम्मन भेजना निदनीय हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर : केंद्र द्वारा किसानों विरुद्ध बनाए गए कृषि कानूनों को वापिस लेना चाहिए। किसान संघर्ष को दबाने के लिए केंद्र के इशारों पर एनआइए द्वारा किसानों को सम्मन भेजना निदनीय हैं तथा कांग्रेस पार्टी इसको विरोध करती हैं। उक्त शब्दों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा वार्ड नंबर 70 अंतर्गत इलाका फतेह सिंह कालोनी में सिटीजन कौंसल की सहायता से 700 के करीब जरूरतमंद महिलाओं को सूट वितरित करने दौरान किया गया। मंत्री सोनी ने कहा कि वह लोगों की बदौलत आज तक चुनाव जीत रह हैं, लोगों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। गेट हकीमां से भराड़ीवाल तक जाती सड़क को दो करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा किया जा रहा हैं तथा इस सड़क के आस पास स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएगी। फतेह सिंह कालोनी, फताहपुर व भराड़ीवाल में 60 60 लाख रुपये की लागत से तीन पार्क भी बनाए जा रहे हैं। सोनी ने कहा कि इन पार्को में बच्चों के लिए झूले, बुजुर्गो के लिए बैंच लगाए जा रहे हैं। वार्ड नंबर 70 में लोगों को स्वच्छ पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए चार नए टयूबवेल लगाए गए हैं तथा नई पानी की पाइपें डाली गई हैं। इस मौके पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी व शिरोमणि अकाली दल के कई परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सोनी ने कहा कि पार्टी में सभी को मान सम्मान दिया जाएगा।
पार्षद विकास सोनी ने कहा कि चुनावों के दौरान लोगों से जो वायदे किए थे, उनको पूरा किया जा रहा हैं। विकास कार्यो को तेजी से करवाया जा रहा हैं। इस मौके पर परमजीत सिंह चोपड़ा, रशपाल सिंह, परवेश गुलाटी, रंजीत सिंह, शमशेर सिंह, डा. सोनू, डा. रवि, डा. सुखदेव सिंह, रमन, कमल पहलवान, सोनिया, वीना, रेखा व इलाका निवासी मौजूद थे।