ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा, 671 विद्यार्थियों की हुई जांच

कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:30 PM (IST)
ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा, 671 विद्यार्थियों की हुई जांच
ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा, 671 विद्यार्थियों की हुई जांच

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है। मंगलवार को 671 विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए। हालांकि सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। खास बात यह है कि कोरोना वैक्सीन का कवच अभी तक बच्चों के लिए तैयार नहीं हुआ है। ऐसे में ओमिक्रोन वेरिएंट से बच्चों को बचाना बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की टेस्टिंग तेज कर दी है।

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को 3022 लोगों के टेस्ट हुए हैं। इनमें 671 विद्यार्थी भी हैं। कोरोना का प्रभाव बेशक कम है, पर तीसरी लहर के खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता। बुधवार से सैंपलिग की संख्या पांच हजार की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग का हर कदम पर सहयोग करें। एक कोरोना संक्रमित मिला

मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 47,430 दर्ज की गई है। इनमें से 1598 की मौत हो गई, जबकि 45826 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मरीज अब छह हैं। 19 लाख 55 हजार लोगों ने पहना सुरक्षा कवच

जिले के 217 टीकाकरण केंद्रों में मंगलवार को 13,885 लोगों को टीका लगाया गया। डा. चरणजीत सिंह के अनुसार अब तक 19,55,000 लोगों ने टीका लगवाया है। इनमें से 5,99,952 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। बुधवार से बीस हजार लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। चार दिन बाद एक डेंगू संक्रमित रिपोर्ट

जिले से डेंगू मच्छर गायब हो चुका है। चार दिन बाद मंगलवार को जिले में एक डेंगू संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। अब कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या 1681 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बार डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई। सर्दी की दस्तक के साथ ही मरीजों का आंकड़ा भी कम हुआ है।

chat bot
आपका साथी