प्रधान धामी को दिए सदस्य नामिनेट करने के अधिकार

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मंगलवार को अंतरिग कमेटी की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:54 PM (IST)
प्रधान धामी को दिए सदस्य नामिनेट करने के अधिकार
प्रधान धामी को दिए सदस्य नामिनेट करने के अधिकार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मंगलवार को अंतरिग कमेटी की मीटिग हुई। इसमें दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में नए सदस्य को नामिनेट करने के सभी अधिकार नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी को सौंप दिए गए। प्रधान धामी ने बताया कि दिल्ली कमेटी में शिरोमणि कमेटी द्वारा एक सदस्य नामिनेट किया जाता है। दिल्ली कमेटी में 23 अगस्त को हुए चुनाव के बाद एसजीपीसी की तरफ से मनजिदर सिंह सिरसा का नाम सदस्य के तौर पर भेजा गया था। मगर डायरेक्टर गुरुद्वारा चुनाव की तरफ से उनकी सदस्यता रद कर अब नया नाम भेजा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा, दिल्ली में सिख कत्लेआम के आरोपित सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को सख्त सजा मिलनी चाहिए। दुख इस बात का है कि आज भी कांग्रेस की तरफ से इन लोगों को उच्च पदों पर नवाजा जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने हेरिटेज स्ट्रीट पर लगी स्क्रीनों पर सरकार के इश्तिहार चलने की सख्त शब्दों में निदा की। इस मौके पर सीनियर उप-प्रधान रघुजीत सिंह विर्क, जूनियर उप-प्रधान प्रिसिपल सुरिदर सिंह, महासचिव करनैल सिंह, सरवन सिंह, सुरजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी