भारत विकास परिषद की बैठक में करवाए गए समाज सेवा कार्यों की समीक्षा की

भारत विकास परिषद अमृतसर मेन की ओर से प्रधान नौनिश बहल व सचिव सुमित पुरी की अध्यक्षता में मीटिग का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:08 PM (IST)
भारत विकास परिषद की बैठक में करवाए गए समाज सेवा कार्यों की समीक्षा की
भारत विकास परिषद की बैठक में करवाए गए समाज सेवा कार्यों की समीक्षा की

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भारत विकास परिषद अमृतसर मेन की ओर से प्रधान नौनिश बहल व सचिव सुमित पुरी की अध्यक्षता में मीटिग का आयोजन किया गया, जिसमें परिषद के राष्ट्रीय आर्गेनाइजिग सचिव सुरेश जैन मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्जवलित व वंदे मातरम गायन के साथ किया गया।

प्रधान नौनिश बहल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी। इसक अलावा आने वाले दिनों में परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया। मीटिग में अमृतसर के चार ब्रांच के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि परिषद की तरफ से आने वाले दिनों में जागरुकता कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे। अभी तक करवाए गए कार्यों बारे उन्होंने बताया कि कोरोना के समय में अपनी जान तली पर रखकर लोगों की सेवा की। जहां-जहां राशन बांटने की जरुरत थी, उन इलाकों में राशन दिया गया। इसके अलावा समय-समय पर मेडिकल चेकअप कैंप, खूनदान कैंप के अलावा कई कार्य किए जाते है। परिषद की तरफ से आगे भी इसी तरह से काम जारी रहेंगे। परिषद के प्रधान नोनिश बहल ने मुख्यातिथि को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सुशील शर्मा, ललित महाजन, बुद्धिष्ट अग्रवाल, विनोद शर्मा, प्रिसिपल जीएस नागपाल, सुमन महाजन, सुधीर बजाज, आरडी शर्मा, डीपी गुप्ता, जीके कालिया, स्नेह महाजन, पलक महाजन, तुषार महाजन, रजिदर महाजन व परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी