भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला

भारत-पाक सीमा स्थित ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पर रोजाना शाम को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:07 PM (IST)
भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला
भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला

जेएनएन, अमृतसर। भारत-पाक सीमा स्थित ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पर रोजाना शाम को होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल दिया गया है। अब इसका समय शाम 4.30 से 4.55 बजे तक कर दिया गया है। इससे पूर्व यह सेरेमनी रोजाना शाम 5 बजे शुरू होकर 5.25 बजे संपन्न होती थी।

मौसम में आई तब्दीली के बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने संयुक्त रूप से यह फैसला किया। बीएसएफ के डीआइजी जेएस ओबराय ने सैलानियों से अपील की कि वे सुरक्षा कारणों से अपने साथ बैग या अन्य सामान लेकर नहीं आएं।

1950 के दशक में भारत-पाक सीमा पर ध्वज उतारने के लिए शुरू हुआ यह समारोह प्रतिदिन होता है। अटारी भारत का गांव है, वहीं वाघा पाकिस्तान में है। रिट्रीट सेरेमनी के दौरान शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी