अमृतसर का सेवानिवृत्त सूबेदार हुआ साइबर अपराधियों का शिकार

साइबर अपराधियों ने एक रिटायर सूबेदार को झांसे में लेकर उसके खाते से छह लाख रुपये निकाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 12:18 AM (IST)
अमृतसर का सेवानिवृत्त सूबेदार हुआ साइबर अपराधियों का शिकार
अमृतसर का सेवानिवृत्त सूबेदार हुआ साइबर अपराधियों का शिकार

जासं, पठानकोट/अमृतसर : साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाने के लिए नित नए तरीके आजमाते रहते हैं। अब हैकरों ने अमृतसर के सेवानिवृत्त सूबेदार के खाते से छह लाख रुपये निकाल लिए।

अमृतसर के करतार सिंह ने पठानकोट के थाना सिटी में शिकायत दी कि वह सेना से सूबेदार के पद पर रिटायर हुए हैं। उनका खाता बटाला के स्टेट बैंक आफ इंडिया में है। इसी खाते में उनकी पेंशन आती है। नौ जून, 2021 को उन्होंने खाते से 30 हजार रुपये निकाले थे। इसके अगले ही दिन 10 जून को उनको अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक से बोल रहा है। आपका खाता किसी कारण से ब्लाक हो चुका है। उक्त व्यक्ति ने खाता चालू करने के लिए एक नंबर पर बात करने के लिए कहा। इस पर उन्होंने उस नंबर पर फोन किया। इसके बाद फोन करने वाले ने किसी तरह से उनका एटीएम नंबर भी ले लिया। फिर उसका बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम का पिन नंबर ले लिया। फिर 12, 13 और 14 जून को उनके खाते से रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने इसकी सूचना बैंक अधिकारी को दी। तब तक छह लाख दो हजार 900 रुपये की निकासी की जा चुकी थी। अब उन्होंने बटाला के एसएसपी को शिकायत दी। शनिवार को पुलिस ने फोन कर बताया कि आप पठानकोट एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत दें, क्योंकि एसबीआइ का हेड आफिस पठानकोट में है। पठानकोट एसएसपी और साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दी है। एसएसपी ने भरोसा दिया है कि उनके पैसे जल्द मिल जाएंगे।

chat bot
आपका साथी