खिलाड़ियों का सम्मान करने से बढ़ता है मनोबल : शम्मी कपूर

लोहरका रोड स्थित होली हार्ट प्रेजीडेंसी स्कूल के क्रिकेट मैदान में पिछले दिनों आयोजित अंडर-14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों में 35-35 ओवरों का मैच करवाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:00 PM (IST)
खिलाड़ियों का सम्मान करने से बढ़ता है मनोबल : शम्मी कपूर
खिलाड़ियों का सम्मान करने से बढ़ता है मनोबल : शम्मी कपूर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : लोहरका रोड स्थित होली हार्ट प्रेजीडेंसी स्कूल के क्रिकेट मैदान में पिछले दिनों आयोजित अंडर-14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों में 35-35 ओवरों का मैच करवाया गया था। इसमें शामिल युवराज सिंह सेंटर आफ एक्सीलेंस (वाइएससीई) व अर्नव क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वाइएससीई के सीनियर कोच शम्मी कपूर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया। दूसरी स्ट्रेन के बाद आयोजित पहले मैच में वाइएससीई के खिलाड़ियों ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को 30 ओवरों में आलआउट करके 16 रन की बढ़त से जीत दर्ज करके दिखाई है। टीम ने अर्नव क्रिकेट अकादमी की टीम को 179 रन का लक्ष्य दिया, जिसकी जवाबी पारी में विरोधी टीम के खिलाड़ी 30 ओवरों में 162 रन बनाकर ही सिमट गए। उन्होंने बताया कि दक्ष रामपाल ने 115, रुद्र ने 21 व रिहान शर्मा ने 17 रन बनाए। जबकि रिहान शर्मा ने 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए और आयान शर्मा ने 14 रन देकर दो मनप्रताप सिंह ने 21 रन देकर दो व जानववीर सिंह ने पांच रन देकर एक विकट उड़ाए हैं। अर्नव क्रिकेट अकादमी से खिलाड़ी मोहिनी ने 43 रन देकर तीन, अर्जुन ने भी 43 रन देकर 32 व गीता ने 32 व अर्नव ने 30 रन बनाए। जबकि अकादमी से रिहान शर्मा को मैन आफ दा मैच व दक्ष रामपाल को बल्लेबाज और रुद्र को बेस्ट विकेट कीपर का खिताब हासिल हुआ।वहीं खिलाड़ी रोहन शर्मा को बेस्ट गेंदबाज घोषित किया गया, क्योंकि रोहन शर्मा ने 43 रन सात विकेट चटकाए थे।

chat bot
आपका साथी