धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, कई जगह हुए रंगारंग कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस जिला अमृतसर व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह पर राष्ट्रीय तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई। कई जगह देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:45 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, कई जगह हुए रंगारंग कार्यक्रम
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, कई जगह हुए रंगारंग कार्यक्रम

जागरण टीम, अमृतसर : गणतंत्र दिवस जिला अमृतसर व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह पर राष्ट्रीय तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई। कई जगह देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

अमृतसर के भाजपा कार्यालय हरबंस लाल खन्ना स्मारक में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मनाया गया। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सुरेश महाजन ने वर्करों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहाकि आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रतिरक्षा, विज्ञान और स्वस्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व सेहत मंत्री डा. बलदेव राज चावला, प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, राकेश गिल, केवल गिल, प्रदेश भाजपा सचिव एडवोकेट राजेश हनी, रीना जेटली, जिला महामंत्री राजेश कंधारी, सुखमिदर पिटू, मानव तनेजा, जरनैल सिंह ढोट, डा. राकेश, डा. राम चावला, कुमार अमित, अविनाश शैला, श्रुति विज, राजीव शर्मा, अजय अरोड़ा, संजय कुंद्रा, सतपाल कुंद्रा, संजीव कुमार, मानक अली, अश्वनी मेहता, गुरदेव सिंह, कुलवंत सिंह, रमेश पप्पू, विनोद बब्बल, सुनील कुमार, नरेश रिको, संदीप बहल, शंकर लाल, रोमी चोपड़ा, राकेश महाजन, मोनू महाजन, चरणजीत सिंह, तरुण अरोड़ा, रमन राठौर, सन्नी चोपड़ा, रिकू शर्मा आदि उपस्थित थे।

मजीठा में एसडीएम ने मार्च पास्ट कर ली सलामी

गणतंत्र दिवस समारोह मजीठा में मार्केट कमेटी कार्यालय के परिसर में मनाया गया। एसडीएम मजीठा इनायत गुप्ता ने मार्च पास्ट से सलामी ली व तिरंगा लहराया। इस मौके पर तहसीलदार जसबीर सिंह, डीएसपी मजीठा अभिमन्यु राणा, एसएमओ डा.सतनाम सिंह, अनिल अरोड़ा, डा. संदीप मल्होत्रा, गगनदीप सिंह, सुखजिदर सिंह आदि मौजूद थे। रामबली चौंक

अमृतसर के गली बांके बिहारी स्थित राम बली चौंक में तिरंगा राष्ट्रीय बिहार विकास मंच के महामंत्री अर्जुन यादव द्वारा फहराया गया। इस अवसर पर पार्षद पिकी देवी, राम बली प्रधान, चेयरमैन राम साहनी, पप्पू यादव, अनिल कुमार साहा, राम अवतार, राजा राम आदि थे। सरकारी इंस्टीट्यूट आफ गारमेंट टेक्नोलाजी

अमृतसर के मजीठा रोड स्थित माई भागो कालेज परिसर में चल रहे सरकारी इंस्टीट्यूट आफ गारमेंट टेक्नोलाजी में तिरंगा फहराने की रस्म प्रिंसिपल नौनिहाल सिंह ने अदा की। इस अवसर पर प्रो: एनपी सिंह, मोनिका सेठी, बलजीत सिंह बुट्टर, बिक्रम जीत सिंह जसबीर सिंह व छात्र उपस्थित थे। आल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी

छेहरटा के आल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मानिक अली ने छेहरटा के गुरु की वडाली में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर दर्शन लाल, बंटी पंडित, जोगिदर सिंह अटवाल, जगतार सिंह मसीह, डा. मोती रहमान, अजीत सिंह भट्टी, काला सिंह, बाऊ सिंह, सर्बजीत सिंह, जगतार सिंह, नसीम अहमद, रवि पंडित, दविन्द्र सिंह, दविन्द्र कुमार, मनजिद्र सिंह, रणजीत सिंह, कालू सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी