ईद सामाजिक भाईचारे का पवित्र पर्व : प्रो. लाल

मस्जिद मौला बख्श बाजार सिरकी बंदा में मौलाना शहीद अहमद की अध्यक्षता मे ईद का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 11:49 PM (IST)
ईद सामाजिक भाईचारे का पवित्र पर्व :  प्रो. लाल
ईद सामाजिक भाईचारे का पवित्र पर्व : प्रो. लाल

संवाद सहयोगी, अमृतसर : मस्जिद मौला बख्श बाजार सिरकी बंदा में मौलाना शहीद अहमद की अध्यक्षता मे ईद का त्योहार मनाया गया। विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दी और कहा कि ईद सामाजिक भाईचारे का मुकदस त्योहार है। इसे विश्व में बड़े सम्मान के साथ मनाया जाता है। धार्मिक और सामाजिक त्योहार आपस में भावात्मक एकता को जन्म देते हैं। इससे धैर्य, सहनशीलता और सहयोग की भावना पैदा होती है। सभी धमरे के लोगों को त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए। प्रो. लाल ने कहा कि हम सबको मिलकर यह अहद करना चाहिए कि हम समूचे समाज में प्यार और मोहब्बत की गंगा बहाए और एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करें। यहां साहिल खान, मुनीर खान, रवि नंदा, जगविंदर सिह जज, सबीर खान, सजीव सोढी, विनोद कुमार, ओमप्रकाश, मानव अरोड़ा, नवदीप शर्मा व जनकराज लाली आदि मौजूद थे।

छेहरटा में ईद-उल-अजहा पर्व मनाया : छेहरटा स्थित जामा मस्जिद दीन मोहम्मद में ईद उल अजहा की नमाज पढ़कर दुनिया में अमन शांति की दुआ मांगी। वहीं हाफिज हाकम ने दुआ करवाई। इस अवसर पर आल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय प्रधान मानिक अली विशेष तौर पर पहुंचे और मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई दी। ईद उल अजहा में कुर्बानी देकर फर्ज अदा किया जाता है। इस मौके पर मानिक अली ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि लोगों को सभी धर्मों के त्योहार एक साथ मिलजुलकर मनाने चाहिए । इस मौके पर मोती रहमान, डा. नसीम, मोहम्मद मकबूल, मोहम्मद असलम, शफीक, मुनीर, सोहेल खान, कासेम मलिक, मोहम्मद कलीम, समीर अली, सैफुल मल्लिक, मोहम्मद फिरोज, सलीम, अनीस अंसारी, शौकीन अली, अल्ताफ, जाफर, रफीक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी