श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी ने निकाली झंडा परिक्रमा

श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी के भक्तों द्वारा श्री बड़ा हनुमान मंदिर श्री दुग्र्याणा तीर्थ में झंडा परिक्रमा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:26 PM (IST)
श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी ने निकाली झंडा परिक्रमा
श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी ने निकाली झंडा परिक्रमा

संस, अमृतसर : श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी के भक्तों द्वारा श्री बड़ा हनुमान मंदिर, श्री दुग्र्याणा तीर्थ में झंडा परिक्रमा निकाली गई। वहीं लोगों को संदेश दिया कि अपने घरों में श्री हनुमान झंडा जरूर लगाएं। प्रधान अतुल खन्ना की अध्यक्षता में निकाली गई झंडा परिक्रमा करीब एक घंटे तक चली। वहीं जय श्री राम जी, जय श्री हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्तों ने परिक्रमा में भाग लिया। अतुल खन्ना ने बताया कि श्री हनुमान भक्तों ने श्री हनुमान जी की भक्ति की लय में लाने के लिए 2 साल बाद श्री बड़ा हनुमान मंदिर में झंडा परिक्रमा निकाली जाती है। सभी हनुमान भक्त अपने हाथ में झंडा लेकर परिक्रमा करते हुए नाम सकीर्तन में झूमते हुए हनुमान जी का सुमिरन करते हैं। वही झंडा श्री हनुमान भक्त अपने घरों व दुकानों में लगाकर खुशी महसूस करते हैं ताकि घर व दुकान में किसी तरह का कोई भी कष्ट न आए। इस अवसर पर सुरिदर अरोड़ा, आदेश मेहरा, रमेश खन्ना, विशाल वधावन, मनीष सेठ, पवन अरोड़ा, अश्विनी शर्मा, अशोक शर्मा, कार्तिक मल्होत्रा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी