श्री दुर्गा सप्तशती महायज्ञ करवाया

श्री आरती शिव दुर्गा मंदिर करतार नगर छेहरटा में परम संत अद्वैत स्वरुप आरती देवा महाराज की अध्यक्षता में कोरोना महामारी से निजात दिलवाने के लिए रविवार को श्री दुर्गा सप्तशती महायज्ञ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:46 PM (IST)
श्री दुर्गा सप्तशती महायज्ञ करवाया
श्री दुर्गा सप्तशती महायज्ञ करवाया

संवाद सहयोगी, अमृतसर : श्री आरती शिव दुर्गा मंदिर करतार नगर छेहरटा में परम संत अद्वैत स्वरुप आरती देवा महाराज की अध्यक्षता में कोरोना महामारी से निजात दिलवाने के लिए रविवार को श्री दुर्गा सप्तशती महायज्ञ का आयोजन किया गया। परम संत आरती देवा जी महाराज ने कहा कि इस हवन यज्ञ को करवाने का उद्देश्य महामारी को समाप्त करना है। हमें शुद्ध वातावरण में जीवन व्यतीत करना चाहिए। हवन से वातावरण शुद्ध होता है वही हमें धार्मिक प्रवृत्ति के साथ जोड़ने की प्रेरणा मिलती है। इस बार 7 से 11 मई तक होने वाला सर्व धर्म संत सम्मेलन कोरोना महामारी के कारण कैंसिल कर दिया गया है। संत सम्मेलन की जगह 11 मई तक मंदिर परिसर में श्री दुर्गा सप्तशती यज्ञ करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर बाल किशन पंडित सुमित शास्त्री आशीष शर्मा, दविदर कुमार बिल्लू, रिकू, मनजीत सिंह मिटा, मोहनलाल, सोहनलाल, वंदना, राजरानी, मीना कुमारी, रविद्र कुमार आदि भगत शामिल थे।

chat bot
आपका साथी