गायब स्वरूपों की जानकारी लेने के लिए 400 सालों तक लड़ने को तैयार : वडाला

सिख सद्भावना दल के मुखी भाई बलदेव सिंह वडाला ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के एसजीपीसी के प्रबंधकों के अधीन गायब हुए 328 स्वरूपों का हिसाब देने से एसजीपीसी का नेतृत्व भाग गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:49 PM (IST)
गायब स्वरूपों की जानकारी लेने के लिए 400 सालों तक लड़ने को तैयार : वडाला
गायब स्वरूपों की जानकारी लेने के लिए 400 सालों तक लड़ने को तैयार : वडाला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सिख सद्भावना दल के मुखी भाई बलदेव सिंह वडाला ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के एसजीपीसी के प्रबंधकों के अधीन गायब हुए 328 स्वरूपों का हिसाब देने से एसजीपीसी का नेतृत्व भाग गया है। यही कारण है कि गायब स्वरूपों का हिसाब देने के लिए एसजीपीसी के पदाधिकारी संगत के साथ बैठक करने के लिए भी तैयार नहीं है। स्वरूपों का हिसाब लेने के लिए गुरुद्वारा सुधार लहर के तहत किया जा रहा आंदोलन 401वें दिन में प्रवेश कर गया है। अगर हिसाब लेने के लिए संगत को 400 वर्षों तक भी लड़ाई लड़नी पड़ी तो वह लड़ेंगे। भाई वडाला अमृतसर में अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद बातचीत कर रहे थे।

भाई वडाला ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से गायब स्वरूपों का हिसाब मांगने के लिए हेरिटेज स्ट्रीट में शुरू किया गया आंदोलन 401वें दिन में प्रवेश कर गया है। संगठन की तरफ से एसजीपीसी के मौजूदा अध्यक्ष हरजिदर सिंह धामी से भी जानकारी देने के लिए मांग की है। मगर एसजीपीसी का मौजूदा अध्यक्ष भी कोई हिसाब देने के लिए तैयार नहीं है। इसके लिए संगठन की तरफ से कानूनी लड़ाई भी शुरू की हुइ है। उनका आंदोलन संगत के सहयोग से तब तक जारी रहेगा, जब तक संगत का गायब हुए सभी स्वरूपों का हिसाब नहीं दे दिया जाता। उन्होंने कहाकि संगठन की तरफ से एसजीपीसी के भविष्य में होने वाले चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में से उम्मीदवारों का भी चयन किया जा रहा है। हेरिटेज स्ट्रीट में एसजीपीसी के खिलाफ चल रहे मोर्चा में संगत की हाजिरी को अब बढ़ाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी