रेकोग्नाइजड एफिलिएटिड स्कूल एसोसिएशन ने नवनियुक्त डीईओ सेकेंडरी को सम्मानित किया

रासा) की अमृतसर इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रदेश महासचिव सुजीत शर्मा की अगुआई में नवनियुक्त डीईओ सेकेंडरी जुगराज सिंह रंधावा को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 02:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 02:30 PM (IST)
रेकोग्नाइजड एफिलिएटिड स्कूल एसोसिएशन ने नवनियुक्त डीईओ सेकेंडरी को सम्मानित किया
रेकोग्नाइजड एफिलिएटिड स्कूल एसोसिएशन ने नवनियुक्त डीईओ सेकेंडरी को सम्मानित किया

संवाद सहयोगी, अमृतसर : रेकोग्नाइजड एफिलिएटिड स्कूल एसोसिएशन (रासा) की अमृतसर इकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रदेश महासचिव सुजीत शर्मा की अगुआई में नवनियुक्त डीईओ सेकेंडरी जुगराज सिंह रंधावा को सम्मानित किया। सुजीत शर्मा ने फूलों का बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। डीईओ सेकेंडरी जुगराज ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि स्कूलों को दरपेश आ रही मुश्किलों को जल्द हल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। बोर्ड की टर्म वन परीक्षाओं की नीति के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर गुरदीप सिंह रंधावा, हर्षदीप सिंह रंधावा, जगजीत सिंह, डा. विनोद कपूर, कमलजोत, सुशील अग्रवाल, मयंक कपूर, अरुण मनसोत्रा, गौरव अरोड़ा, दविदर पिपलानी आदि मौजूद थे। क्लेरिकल यूनियन ने डीईओ सेकेंडरी को किया सम्मानित

दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) हरभगवंत सिंह को क्लेरिकल यूनियन द्वारा सम्मानित करते हुए बधाई दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह ने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं बनाई जाती है, उनको लागू करने में क्लेरिकल स्टाफ का अहम रोल होता है। क्लेरिकल विभाग के बिना कोई भी महकमा सही दिशा की तरफ नहीं चल सकता। यूनियन के अध्यक्ष निशान सिंह वराणा, स्वराज सिंह, गुरशिदरपाल (राजन चोपड़ा) ने डीईओ को आश्वासन दिया कि यूनियन द्वारा उनको पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर तरसेम सिंह, वरुण रंधावा, गुरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, अक्षप्रीत कौर, नरिदर भल्ला, मनदीप सिंह, कश्मीर सिंह, अमनदीप सिंह व कंवलजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी