गायब स्वरूपों को लेकर जवाब दें लोंगोवाल व जत्थेदार हरप्रीत सिंह

। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से गायब हुए 328 स्वरूपों की जानकारी देने में बरती जा रही ढील को लेकर मामला गर्माता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:29 PM (IST)
गायब स्वरूपों को लेकर जवाब दें 
लोंगोवाल व जत्थेदार हरप्रीत सिंह
गायब स्वरूपों को लेकर जवाब दें लोंगोवाल व जत्थेदार हरप्रीत सिंह

जागरण संवाददाता, अमृतसर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से गायब हुए 328 स्वरूपों की जानकारी देने में बरती जा रही ढील को लेकर मामला गर्माता जा रहा है।

श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई रणजीत सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिद सिंह लोंगोवाल को पत्र लिख कर कहा है कि सिख कौम दोनों सिख नेताओं से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब स्वरूपों की जानकारी मांग रही है। कौम के दोनों नेता सात नवंबर को संगत के समक्ष पेश होकर स्थिति को स्पष्ट करें।

जत्थेदार रणजीत सिंह ने भेजे पत्र में कहा कि वह सात नवंबर को श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर गोल्डन प्लाजा में संगत के प्रश्न लेकर पहुंचेंगे। मीडिया की मौजूदगी में जत्थेदार हरप्रीत सिंह और लोगोंवाल से सवाल किए जाएंगे। दोनों पंथक नेता सिख कौम के प्रश्नों के गोल्डन प्लाजा में आ कर जवाब दें। अगर वे जवाब देने के लिए नहीं आते हैं तो अपने पदों से त्यागपत्र दें।

chat bot
आपका साथी