चर्च में गोलियां चलाने व हत्या के आरोपित रणदीप गिल समेत तीन गिरफ्तार

चर्च में गोलियां चलाकर सेवादार प्रिस अटवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने आल इंडिया बाबा खेतरपाल जी शक्ति दल के चेयरमैन रणदीप सिंह गिल उसके भाई बलराम गिल व पीए सूरज को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:54 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:54 AM (IST)
चर्च में गोलियां चलाने व हत्या के आरोपित रणदीप गिल समेत तीन गिरफ्तार
चर्च में गोलियां चलाने व हत्या के आरोपित रणदीप गिल समेत तीन गिरफ्तार

नवीन राजपूत, अमृतसर

चर्च में गोलियां चलाकर सेवादार प्रिस अटवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने आल इंडिया बाबा खेतरपाल जी शक्ति दल के चेयरमैन रणदीप सिंह गिल, उसके भाई बलराम गिल व पीए सूरज को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड के बाद पुलिस ने रणदीप सिंह व उसके भाई बलराम गिल की मोबाइल लोकेशन ट्रैक करना शुरू कर दी थी। तीनों आरोपितों को होशियारपुर जिले के स्थित टांडा से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। रणदीप गिल का पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 बोर की राइफल व इसकी 27 गोलियां, दो खोल, 32 बोर का रिवाल्वर व इसकी छह गोलियां, तीन मोबाइल और इनोवा गाड़ी बरामद की है।

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सात-आठ लोगों ने श्री गुरु रामदास नगर स्थित चर्च में घुस कर अंधाधुंध फायरिग कर दी थी, जिसमें सेवादार प्रिंस की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई मनोज जख्मी हो गया था। ठगी के केस से जमानत पर है आरोपित बलराम

आरोपित बलराम गिल के खिलाफ साल 2017 में लाखों रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि बलराम कुछ समय पहले जमानत पर छूटा है। रणदीप सिंह गिल के शहर में दो जगह पर रिहायश है। एक सी डिवीजन के अधीन पड़ते श्री गुरु रामदास नगर में है और दूसरी सदर थाना क्षेत्र के आकाश विहार में है। पुलिस दोनों आरोपितों के खिलाफ रिकार्ड इकट्ठा करने में जुटी है। रोजाना चलाता था इलाके में गोलियां

प ड़ित के भाई जसपाल मसीह ने आरोप लगाया कि रणदीप सिंह गिल अपनी रिवाल्वर से इलाके में रोज कहीं न कहीं दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाता था। उन्होंने पुलिस को शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपित के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। उधर, पुलिस एसीपी मंगल सिंह ने बताया कि आरोपित ने कुछ दिन पहले जान का खतरा बताकर सुरक्षा कर्मियों की मांग कर रखी थी। पोस्टमार्टम में प्रिस के शरीर से निकली चार गोलियां

थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम प्रिस का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया गया था। प्रिस को एक गोली कान पर और तीन गोलियां छाती पर लगी थीं। फोरेंसिक टीम सभी गोलियों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। दोनों की गैंगस्टरों से नजदीकियां

इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि प्रिस अटवाल और आरोपित रणदीप गिल आपस में रिश्तेदार ही लगते हैं। दोनों का कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था। जांच में सामने आया कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बोबी मल्होत्रा प्रिस का काफी करीबी था। वहीं, रणदीप गिल की भी 35 मामलों में नामजद कुख्यात गैंगस्टर सोनू कंगला के साथ नजदीकियां थीं। रणदीप व प्रिस शुक्रवार को चर्च में झगड़ा खत्म करने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन रणदीप ने प्रिस की हत्या कर दी और उसके भाई को जख्मी कर दिया। रणदीप गिल का आपराधिक रिकार्ड

- 12 अगस्त 2003 में सी डिवीजन पुलिस ने पिस्तौल दिखाने और मारपीट का मामला द्रज किया था।

- 29 मई 2008 में सी डिवीजन पुलिस ने हत्या प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया था।

- 31 मार्च 2014 तरनतारन सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी, वसूली और षड़यंत्र रचने के आरोप में केस दर्ज किया था।

- 25 अगस्त 2016 को रामबाग पुलिस ने मारपीट और वसूली करने का मामला दर्ज किया था।

- बलराम गिल का आपराधिक रिकार्ड

- 13 मार्च 2018 बी डिवीजन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था।

- 28 अगस्त 2019 को महिला थाने की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी