श्री रामतीर्थ का मेला कल से, प्रशासन से मुकम्मल किए प्रबंध

। भगवान वाल्मीकि जी की तप भूमि माता सीता की शरण स्थली लव कुश की जन्म स्थली भगवान श्री राम की चरण स्पर्श धरती श्री रामतीर्थ में लगने वाले वार्षिक मेले का आगाज 27 नवंबर को हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:35 PM (IST)
श्री रामतीर्थ का मेला कल से, प्रशासन से 
मुकम्मल किए प्रबंध
श्री रामतीर्थ का मेला कल से, प्रशासन से मुकम्मल किए प्रबंध

कमल कोहली, अमृतसर

भगवान वाल्मीकि जी की तप भूमि, माता सीता की शरण स्थली, लव कुश की जन्म स्थली, भगवान श्री राम की चरण स्पर्श धरती श्री रामतीर्थ में लगने वाले वार्षिक मेले का आगाज 27 नवंबर को हो रहा है। छह दिसंबर तक लगने वाले मेले हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं, वहीं प्रशासन द्वारा मेले दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने के लिए भी श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा तीर्थ परिसर में सैनिटाइजर का प्रबंध किया जाएगा। श्री रामतीर्थ मेले के दौरान हजारों की संख्या में भक्तजन नतमस्तक होने के लिए आते हैं तथा तीर्थ के पवित्र सरोवर में स्नान करके पूजा अर्चना करते हैं। तीर्थ परिसर में बने मंदिर माता सीता कुटिया, भगवान वाल्मीकि धुन्ना साहिब, लवकुश पाठशाला, भगवान वाल्मीकि मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, बाबा भौड़े वाला मंदिर, माता लाल देवी मंदिर, श्री जनकपुरी मंदिर, महाबीर दल मंदिर, आरती देवा मंदिर व अन्य मंदिरों में श्रद्धालु नतमस्तक होकर परिवार की सुख शांति के लिए अराधना करेंगे, वहीं तीर्थ परिसर में ईटों क घर बनाकर व मोमबत्तियां जगाकर पूजा अर्चना करेंगे।

एडीसी ने की बैठक

श्री रामतीर्थ मेले की तैयारियों हेतू अतिरिक्त जिलाधीश हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। अग्रवाल ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा केतु विशेष बसों को चलाया जाएगा। मेले वाली जगह पर पेयजल, पब्लिक शौचालय की विशेष व्यवस्था की जाएगी। पवित्र सरोवर में स्नान करने दौरान बच्चों को विशेष ध्यान रखा जाएगा। सिलेंडर प्रयोग होने वाली जगह पर भीड़ कम होनी चाहिए। बैठक में एसडीएम अजनाला दीपक भाटिया, डा. अंजन भोला, गुरबीर सिंह, डा. कंवर अजय सिंह, सर्बजीत सिंह, संदीप सिंह, जगतार सिंह, रविदर कुमार, अमनदीप शर्मा, बृज भूषण व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मेला अधिकारी कम एसडीएम दीपक भाटिया ने कहा कि मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कोविड 19 से बचाव हेतू श्रद्धालुओं को जागृत किया जाएगा। गोताखोरों व सेहत टीमों की व्यवस्था तीर्थ परिसर में की गई है। भगवान वाल्मीकि तीर्थ श्राइन बोर्ड के जीएम पलविदर कल्याण ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु तीर्थ परिसर में सभी प्रबंध पूरे किए जा रहे हैं। लवकुश पाठशाला के महंत मनजीत गिरि ने बताया कि मेले दौरान आने वाले दिनों में भीड़ उमड़ने की संभावना है।

मुख्य सड़क पर किए जाएगा लाइटिग का प्रबंध: महंत मंजीत गिरि

लवकुश पाठशाला के महंत मंजीत गिरि ने कहा कि मेले दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क पर लाईटिग का उचित प्रबंध किया जाना चाहिए। श्री रामतीर्थ रोड पर स्ट्रीट लाइटें न होने कारण तीर्थ परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को रात के समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लाईट का प्रबंध न होने कारण सड़क पर काफी अंधेरा हो जाता हैं, इसलिए प्रशासन को श्री रामतीर्थ की मुख्य सड़क पर लाईटिग का उचित प्रबंध करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी