राम किशन टुंडा तालाब और गुरप्रीत सिंह दुग्र्याना टेंपल के प्रधान बने

राम किशन टुंडा तालाब और गुरप्रीत सिंह दुग्र्याना टेंपल के प्रधान हुए नियुक्त किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 12:59 AM (IST)
राम किशन टुंडा तालाब और गुरप्रीत सिंह दुग्र्याना टेंपल के प्रधान बने
राम किशन टुंडा तालाब और गुरप्रीत सिंह दुग्र्याना टेंपल के प्रधान बने

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पावरकॉम के सिटी सर्कल के अंतर्गत पड़ती सब-डिवीजन टुंडा तालाब और दुग्र्याना टेंपल के चुनाव करवाए गए। टेक्निकल सर्विस यूनियन (टीएसयू) के सब-डिवीजन स्तरीय चुनाव सर्कल प्रधान मदनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से हुए, जिसमें राम किशन को सब-डिवीजन टुंडा तालाब का प्रधान नियुक्त किया गया, जबकि जसपाल को उप-प्रधान, दलजीत चंद को सचिव, अमरजीत सिंह को सहायक सचिव और रमेश कुमार चौहान को कैशियर चुना गया है। वहीं, दूसरी तरफ दुग्र्याना टेंपल सब-डिवीजन में गुरप्रीत सिंह जस्सल को प्रधान चुना गया है, जबकि जसप्रीत सिंह को उप-प्रधान, अनिल कुमार को सचिव, दविदर सिंह को सहायक सचिव और मुख्तियार सिंह को कैशियर चुना गया है। सिटी सर्कल की दोनों ही सब-डिवीजनों के चुने गए पदाधिकारियों को सर्कल प्रधान मदन लाल शर्मा ने शुभकामनाएं दी और कर्मचारियों के पक्ष में हरेक मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पावरकॉम के कर्मचारियों की डेली अलाउंस (डीए) की किस्तें, पे-बैंड और पे-कमिशन की रिपोर्ट जल्दी लागू करें, ताकि कर्मचारियों को दरपेश आने वाली परेशानियों को हल किया जा सके। सरकार को तुरंत नई भर्ती करके फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़े बोझ को कम किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को भी विभागीय सेवाएं बिना की दिक्कत के मुहैया करवाई जा सकें। इस मौके पर कुलविदर सिंह, राम कुमार, राजेश कुमार, अनिल कुमार, शमशेर सिंह, सुखचैन सिंह, हरदेव सिंह, दलबीर सिंह भटटी, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी