श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने दी 51-51 हजार रुपये की राशि

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ निधि समर्पण समिति रोजाना महानगर के प्रमुख लोगों से बैठकें कर उनको मंदिर निर्माण के लिए धन देने के लिए जागरूक कर रही है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:09 AM (IST)
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने दी 51-51 हजार रुपये की राशि
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने दी 51-51 हजार रुपये की राशि

संवाद सहयोगी, अमृतसर : श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भक्तजनों में उत्साह पाया जा रहा है। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ निधि समर्पण समिति रोजाना महानगर के प्रमुख लोगों से बैठकें कर उनको मंदिर निर्माण के लिए धन देने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं समिति की ओर से हरेक व्यक्ति को मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने के लिए अपील की जा रही है।

विश्व हिदू परिषद के प्रमुख नेता रविदर ठुकराल ने मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। वहीं समाज सेवक जगदीश पाल ने 51 हजार रुपये का चेक समिति के सदस्यों को अर्पित किया।

जगदंबे कालोनी स्थित शंकराचार्य मंदिर में समिति की बैठक डा. कंवल कपूर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने शिरकत की। कपूर ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए लोगों में काफी उत्साह पाया जा रहा है। शीघ्र ही उनकी समिति प्रमुख लोगों के सहयोग के साथ घर घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए योगदान पाने के लिए राशि एकत्रित करेंगे। डा. सरीन चौहान ने बताया कि उन्हें राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने का अवसर मिल रहा है।

इस अभियान की सफलता के लिए हरेक गांव, कस्बों, शहरों में जागरूकता रैलियां, प्रभात फेरियां का सिलसिला शुरू किया हुआ है। ताकि अयोध्या की पावन धरती पर भगवान श्री राम जन्म भूमि पर भव्य निर्माण शीघ्र पूरा हो। इस समय करीब 80 से अधिक जगह पर बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों को करवाने के लिए श्री राम भक्तों का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। इस अभियान के तहत अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर के निर्माण का काम घर घर से एकत्रित किए गए धन से किया जाएगा। इस अवसर पर चंद्र भूषण, अशोक शर्मा, डा. हैप्पी, पवन शर्मा, एसपी तारा, राजेश ठाकुर, अतुल कोबरा, बलदेव राज, चितमणी पांडे, विजय कुमार, नरिदर पाल, मनी, राम कृष्ण, अजय पाठक, इवान कपूर आदि मौजूद थे। मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देना सौभाग्य की बात : जगदीश

विजय नगर के रहने वाले जगदीश पाल ने समिति के सदस्यों को 51 हजार रुपये का चेक देते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि उनको राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देने का अवसर मिला है। विश्व हिदू परिषद के रविदर ठुकराल ने बताया कि वह श्री राम मंदिर आंदोलन के हमेशा तत्पर रहते थे। उनको खुशी है कि राम मंदिर का निर्माण शीघ्र हो रहा है। उन्होंने अपनी कमाई से 51 हजार रुपये की राशि दी। इस अवसर पर राजेश महाजन, राकेश शर्मा व अन्य मौजूद थे। श्री दुग्र्याणा तीर्थ से निकलेगी प्रभातफेरी

श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी के प्रधान एडवोकेट रमेश शर्मा ने बताया कि श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी मंदिर निर्माण के लिए हर सहयोग करेगी। 31 जनवरी को एक प्रभात फेरी तीर्थ परिसर से निकाली जाएगी। इस प्रभात फेरी को निकाल ने का उद्देश्य लोगों को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने के लिए जागरूक करना है।

chat bot
आपका साथी