कोरोना काल में वेतन को तरसे जीएनडीएच के रेडियोग्राफर

। गुरु नानक देव अस्पताल सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत रेडियोग्राफर तीन माह से वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:39 PM (IST)
कोरोना काल में वेतन को तरसे  जीएनडीएच के रेडियोग्राफर
कोरोना काल में वेतन को तरसे जीएनडीएच के रेडियोग्राफर

जागरण संवाददाता, अमृतसर

गुरु नानक देव अस्पताल सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत रेडियोग्राफर तीन माह से वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में रहकर काम कर रहे इन रेडियोग्राफर का तर्क है कि वेतन न मिलने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को कई बार बताया गया, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

रेडियोग्राफर जगरूप सिंह ने बताया कि अस्पताल में सात रेडियोग्राफर हैं। पिछले साल जब रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग में नई मशीनें इंस्टाल की गईं तो इन्हें संचालित करने के लिए हमें लगाया गया। पिछले एक वर्ष से ही उन्हें नियमित रूप से वेतन नहीं मिल रहा। अब तीन माह से एक पैसा नहीं मिला। वह एमआरआइ स्कैन, सीटी स्कैन तथा एक्स-रे करते हैं। कोरोना काल में भी ड्यूटी पहले की ही तरह से कर रहे हैं, लेकिन अब वेतन न मिलने से सब्र का पैमाना छलक रहा है।

chat bot
आपका साथी