पीडब्ल्यूडी नहीं करेगा कार्रवाई तो निगम करेगा गोल्डन गेट की लाइटों का प्रबंधन

जीटी रोड पर स्थित गोल्डन गेट की लाइटें काफी समय से बंद हैं। लाइटें ठीक करने का जिम्मा यूं तो पीडब्ल्यूडी विभाग का है पर विभाग द्वारा कार्रवाई न करने पर मेयर कर्मजीत सिंह रिटू ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:23 PM (IST)
पीडब्ल्यूडी नहीं करेगा कार्रवाई तो निगम करेगा गोल्डन गेट की लाइटों का प्रबंधन
पीडब्ल्यूडी नहीं करेगा कार्रवाई तो निगम करेगा गोल्डन गेट की लाइटों का प्रबंधन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जीटी रोड पर स्थित गोल्डन गेट की लाइटें काफी समय से बंद हैं। लाइटें ठीक करने का जिम्मा यूं तो पीडब्ल्यूडी विभाग का है, पर विभाग द्वारा कार्रवाई न करने पर मेयर कर्मजीत सिंह रिटू ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है। मेयर ने निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के अधिकारियों को इन लाइटों को जलाने के आदेश जारी किए हैं, ताकि लोगों की परेशानी का समाधान हो सके।

मेयर रिटू ने कहा कि गुरुनगरी अमृतसर के स्वागती गोल्डन गेट को निगम द्वारा लाइटों से रोशन किया गया है, ताकि शहरवासियों को रात के समय गेट की बंद लाइटों की वजह से परेशानी न हो। पीडब्ल्यूडी के पास इसका रखरखाव है, पर वह लोगों की समस्या का कोई हल नहीं निकाल रहा था। मेयर निगम ने स्ट्रीट लाइट विभाग को विशेष निर्देश दिए हैं कि वह प्राथमिकता के आधार पर गोल्डन गेट की लाइटों को दोबारा जगमगाए। निगम द्वारा इस संबंध में पीडब्ल्यूडी को सूचित किया गया है कि यदि उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो गोल्डन गेट लाइटों का प्रबंधन निगम द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी