पंजाब रोडवेज की वर्कशाप में कूड़े को लगाई आग, ड्राइविग टेस्ट ट्रैक की तारें जली

किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटिड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर सोमवार को इंटरनेट पूरी तरह बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:00 AM (IST)
पंजाब रोडवेज की वर्कशाप में कूड़े को लगाई आग, ड्राइविग टेस्ट ट्रैक की तारें जली
पंजाब रोडवेज की वर्कशाप में कूड़े को लगाई आग, ड्राइविग टेस्ट ट्रैक की तारें जली

जासं, अमृतसर: किला गोबिदगढ़ के नजदीक स्थित आटोमेटिड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर सोमवार को इंटरनेट पूरी तरह बंद हो गया। ट्रैक के नजदीक ही पंजाब रोडवेज की वर्कशाप है, जहां पर किसी ने कूड़े के ढेर को आग लगा दी। इस आग ने ट्रैक की तरफ जाती इंटरनेट की तारों को चपेट में ले लिया जिस कारण वह जल गईं।

इंटरनेट बंद होने के कारण ट्रैक पर करीब पांच घंटे तक काम प्रभावित रहा। ड्राइविग लाइसेंस के लिए अपना काम करवाने के लिए पहुंचे लोगों के टेस्ट नहीं हुए। इससे गुस्साए लोगों ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। फिलहाल मंगलवार को जली तारों को ठीक करवाया जाएगा जिसके बाद काम शुरू हो पाएगा।

दरअसल, लोग कई कई दिनों से दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं और वह जब सोमवार को अपना काम करवाने के लिए पहुंचे तो उन्हें काफी परेशान होना पड़ा। लोगों का कहना था कि एक तो अप्वाइंटमेट लेने में कई कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता है और जब उन्हें यह अप्वाइंटमेंट मिल जाती है तो ट्रैक पर उनका काम सही ढंग से नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही के कारण काम प्रभावित हुआ है उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वर्कशाप में कूड़े को आग लगाना खतरनाक: जीएम

पंजाब रोडवेज के जीएम हरविद्र सिंह गिल से जब इस बाबत बात की गई तो उनका कहना था कि वर्कशाप में कूड़े को आग लगाना खतरनाक है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि वर्कशाप में बसों की रिपेयर का काम होता है और वहां पर पेट्रोल डीजल आदि भी रहता है जिससे आग बढ़ सकती है और हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बाबत जीएम दो परमजीत सिंह संधू को भी सूचित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी