पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन की हड़ताल तीन दिसंबर तक बढ़ी, अब सोमवार को दफ्तर खुलने की उम्मीद

विजिलेंस ब्यूरों की तरफ से होशियारपुर के माहिलपुर गांव से गिरफ्तार किए गए नायब तहसीलदार संदीप कुमार के मामले में पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल दो दिन और बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:20 PM (IST)
पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन की हड़ताल तीन दिसंबर तक बढ़ी, अब सोमवार को दफ्तर खुलने की उम्मीद
पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन की हड़ताल तीन दिसंबर तक बढ़ी, अब सोमवार को दफ्तर खुलने की उम्मीद

जागरण संवाददाता, अमृतसर

विजिलेंस ब्यूरों की तरफ से होशियारपुर के माहिलपुर गांव से गिरफ्तार किए गए नायब तहसीलदार संदीप कुमार के मामले में पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल दो दिन और बढ़ा दी है। तीन दिसंबर तक सभी सब रजिस्ट्रार व तहसीलदार सामुहिक छुट्टी पर रहेंगे। जिसके चलते अभी दो दिन और काम नहीं होगा।

एसोसिएशन की इस हड़ताल को पंजाब सिविल सर्विसिस आफिसर्स एसोसिएशन, डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन, पटवार यूनियन और कानूनगों यूनियन ने भी समर्थन देते हुए, जिसके चलते तहसीलों, डीसी दफ्तर, पटवारखानों में कामकाज पूरी तरह से बंद हो चुका है। अब सोमवार तक यह दफ्तर बंद रहेंगे और उसी दिन ही अगला फैसला लिया जाएगा कि हड़ताल खुलेगी या नहीं। फिलहाल हड़ताल के चलते सारा कामकाज ठप्प हो गया है और लोग परेशानी के आलम में है।

पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह धम्म ने कहा कि जालंधर विजिलेंस ब्यूरों की तरफ से 22 नवंबर को नायब तहसीलदार संदीप कुमार और रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इन पर झूठी एफआइआर दर्ज कर दी गई। इस एफआइआर में वसीका नवीस रजिदर नाथ, बलविदर लाल और मुलाजिमों को भी शामिल किया गया। जिन्होंने उस व्यक्ति से रिश्वत लेने की बात मानी। नायब तहसीलदार और रजिस्ट्री क्लर्क को छोड़ कर बाकी तीनों 30 नवंबर को जमानत पर रिहा हो गए। डीएसपी निरंजन सिंह और आइओ के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इंस्पेक्टर चमकौर सिंह ने सरकारी कर्मचारी संदीप कुमार और मनजीत सिंह को समर्थ अधिकारी से जांच के लिए आगे मंजूरी लिए बिना नौ दिनों के लिए गैर कानूनी तौर से हिरासत में रखा।

उन्होंने कहा कि अभी तक माल मंत्री, एलडी मुख्य सचिव, एलडी एफसीआर और विजिलेंस पंजाब के प्रमुख सचिव ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की है। जिसके चलते उन्होंने फैसला लिया है कि यूनियन दो दिसंबर और तीन दिसंबर को सामूहिक छुट्टी लेकर संघर्ष जारी रखेगी।

मांगें माने जाने तक जारी रहेगा संघर्ष : अश्नील कुमार

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के प्रधान अश्नील कुमार का कहना है कि उनकी यूनियन पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई थी, जिसमें फैसला लिया गया है कि यूनियन दो और तीन दिसंबर को भी हड़ताल पर रहेगी। इस दौरान कोई भी काम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब तीन तारीख के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी