मिनी लाकडाउन से पंजाब को 13 हजार करोड़ का नुकसान

कोरोना के कारण पिछले 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:15 PM (IST)
मिनी लाकडाउन से पंजाब को 13 हजार करोड़ का नुकसान
मिनी लाकडाउन से पंजाब को 13 हजार करोड़ का नुकसान

जासं, अमृतसर: कोरोना के कारण पिछले 18 दिनों से चल रहे मिनी लाकडाउन के कारण पंजाब के व्यापार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह कहना हैं पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ व महासचिव समीर जैन का। कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने आंकड़े जारी कर कहा कि देश का व्यापार बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। इसके अलावा एक अनुमान के अनुसार पंजाब को लगभग 13 हजार करोड़, महाराष्ट्र को करीब 1.10 लाख करोड़, दिल्ली को करीब 30 हजार करोड़, गुजरात को करीब 60 हजार करोड़, उत्तर प्रदेश को करीब 65 हजार करोड़, मध्य प्रदेश को करीब 30 हजार करोड़, राजस्थान को करीब 25 हजार करोड़, छत्तीसगढ़ को लगभग 23 हजार करोड़, कर्नाटक को लगभग 50 हजार करोड़ का व्यापार का नुकसान हुआ है। समीर जैन ने बताया कि आंशिक रूप से खुले बजारो में ग्राहक बहुत कम हैं। वे आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को छोड़कर बाजारों में जाने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ई-कॉमर्स के कारोबार में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पहले उपाय के रूप में सरकार को जीएसटी, आयकर और टीडीएस के तहत सभी पालनाओं की वैधानिक तिथियों को कम से कम 31 अगस्त, 2021 तक के लिए स्थगित कर देना चाहिए। कारपोरेट की तरह व्यापारियों की इंकम टैक्स की दर को 22 प्रतिशत किया जाए। इसके अलावा बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को व्यापारियों को आसान तरीके से और रियायती ब्याज दर पर ऋण देने का निर्देश दिया जाए।

chat bot
आपका साथी